जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आरजेडी से निष्काशित नेता तेज प्रताप यादव हालिया बिहार विधानसभ चुनाव में महज 35,703 वोट पाकर हार गए। उन्हें एलजेपी (आर) के संजय कुमार सिंह ने 51,938 वोटों से मात दी। चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यादव अपने जिस करीबी कार्यकर्ता के साथ वीडियो रील बनाते थे, उसी करीबी सौरभ यादव ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला यहां तर बढ़ गया है कि तेज प्रताप के खिलाफ केस दर्ज करवाने की बात हो रही है।
दरअसल, तेज प्रताप यादव के करीबी सौरभ यादव उर्फ अविनाश ने आरोप लगाया है कि तेज प्रताप के सामने ही उनके घर के अंदर 12-13 गुंड्डों ने जमकर पीटा है। साथ ही इतना मारा है कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए। अविनाश ने कहा, 'जिस इंसान को मैं भगवान मानता था... लोग मुझे हनुमान कहते थे, कहते थे कि यह तेज प्रताप का हनुमान है। वो देखो, हनुमान। मुझे बेरहमी से पीटा गया, और मेरे कपड़े फाड़ दिए गए।'
यह भी पढ़ें: घुसपैठियों के लिए शिविर लगाती है ममता सरकार, BJP ने TMC को क्यों घेरा?
तेज प्रताप मूक बनकर देखते रहे
पीड़ित अविनाश ने आरोप लगाया कि जब उन्हें पीटा जा रहा था तब उस वक्त तेज प्रताप यादव मूक दर्शक बनकर बैठे रहे और सबकुछ देखते रहे। अविनाश ने आगे आरोप लगाया है कि जब तेज प्रताप यादव अंदर थे, तो उन्होंने अपने फोन पर जबरन मेरा न्यूड वीडियो बनाया। जब वह मेरा वीडियो बना रहे थो तो उन्होंने मुझसे कई नेताओं को गंदी-गंदी गाली देने के लिए कहा।'
गाली देने को कहा गया- पीड़ित
पीड़ित ने कहा, 'तेज प्रताप यादव ने मुझसे पूर्व एमएलसी सुबोध राय, सत्येंद्र राय, भुट्टू भैया को मां की गाली देने के लिए कहा। मैंने ऐसा करने से मना कर दिया... इसलिए मुझे पीटा गया। उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि अगर मैंने उनके आदेश नहीं माने, तो वह मेरा न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे।'
यह भी पढ़ें: मलकानगिरी में तीर-धनुष लेकर किससे भिड़े आदिवासी? इंटरनेट बंद करना पड़ा
'इंस्टाग्राम ID हैक कर ली'
कभी तेज प्रताप के जबरा फैन के तौर पर जाने जाने वाले अविनाश ने कहा, 'उन्होंने मेरा फोन भी ले लिया... बाद में, मेरी इंस्टाग्राम ID हैक कर ली और मेरे न्यूड वीडियो अपलोड कर दिए गए। यह पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए कि मेरा फोन कहां था और कहां से लॉग इन किया गया था। सब कुछ सामने आ जाएगा कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है।'
अविनाश ने कहा है कि अपने अभिभावकों से राय लेने के बाद कानूनी एक्शन लेंगे।