logo

ट्रेंडिंग:

कपिल शर्मा की तर्ज पर 'द जेपी यादव शो', पहले गेस्ट होंगे तेज प्रताप

द जेपी यादव शो एक कॉमेडी शो होगा। इस शो का टीजर भी सामने आ गया है। टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में खूब चर्चा कर रहे हैं।

The JP Yadav Show

द जेपी यादव शो की पहली झलक। Photo Credit- Social Media

भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता। उनका 'द कपिल शर्मा शो' देश के घर-घर में फेमस है। द कपिल शर्मा शो में आने वाले सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन आदि कॉमेडियनों की कॉमेडी सभी को खूब भाती है। कपिल के इस शो की इतनी लोकप्रियता है कि बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए यहां आते हैं।

 

मगर, बिहार में कपिल शर्मा के शो जैसा ही एक शो आने वाला है। बिहार में आने वाला यह शो  'The JP Yadav Show' है। यह शो अपने पहले एपिसोड के ऑनएयर होने से पहले ही पॉपुलर हो गया है। दरअसल, बिहार के रहने वाले एक जेपी यादव नाम के युवा ने द कपिल शर्मा शो की तर्ज पर बिहार में द जेपी यादव शो बनाया हैं। 

 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु से स्विगी-जोमैटो का नाम मिटा देगा जारोज़? आखिर ये है क्या

कॉमेडी शो होगा 

द जेपी यादव शो एक कॉमेडी शो होगा। इस शो का टीजर भी सामने आ गया है। टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में खूब चर्चा कर रहे हैं। जैसे कपिल शर्मा अपने शो में किसी ना किसी सेलिब्रिटी को बुलाकर उसका इंटरव्यू लेते हैं, वैसे ही जेपी यादव ने भी अपने पहले शो में गेस्ट को बुलाया है।

 

तेज प्रताप यादव होंगे पहले गेस्ट

द जेपी यादव शो के पहले एपिसोड में बिहार के पूर्व मंत्री और पूर्व आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव होंगे। इस शो के जारी किए गए टीजर में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट जेपी यादव अपने पहले गेस्ट तेज प्रताप यादव के साथ खूब मस्ती करने नजर आ रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: PM मोदी के भाषण के समय रोने क्यों लगे? दिलीप जायसवाल ने बताई वजह

शो की शूटिंग पूरी

इसमें खास बात यह है कि द जेपी यादव शो के पहले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, यह शो कब ऑनएयर होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है। यह शो संभवत: यूट्यूब पर प्रसारित होगा। सोशल मीडिया पर लोग इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Topic:#Tej Pratap Yadav

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap