logo

ट्रेंडिंग:

3 गहनों से ज्यादा पहना तो 50 हजार जुर्माना, किसने सुनाया फरमान?

देहरादून के दो गांवों ने बड़ा फैसला लिया है। गांव की पंचायतों ने फैसला लिया है कि अब से महिलाएं किसी समारोह में तीन से ज्यादा गहने पहनकर नहीं आ सकतीं।

uttarakhand women

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

आज के समय में जब महिलाएं किसी भी शादी-ब्याह के कार्यक्रम में जाती हैं तो ऊपर से नीचे तक गहनों से सजी होती हैं। तब कुछ गांवों में महिलाओं के ज्यादा गहने पहनने पर रोक लगा दी गई है। यह अजीबोगरीब फरमान उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दो गांवों में लिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि गांव वालों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। अब अगर गांव में होने वाले किसी समारोह में महिलाएं ज्यादा गहने पनहकर आती हैं तो उनपर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 


जानकारी के मुताबिक, यह फैसला देहरादून के चकराता क्षेत्र के जौनसार बावर इलाके के दो गांवों में लिया गया है। जिन गांवों में यह फैसला लिया गया है, उनके नाम कंदाड़ और इंद्रौली हैं। इन दोनों गांवों में फैसला लिया गया है कि अब किसी भी समारोह में महिलाएं तीन से ज्यादा गहने नहीं पहनेंगी। अगर पहनकर आती हैं तो उन्हें 50 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें-- 'विधायकों को मार दो' की सलाह देने वाले बच्चू कडू किसानों के लिए क्यों उतरे?

क्या-क्या पहन सकती हैं महिलाएं?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कंदाड़ और इंद्रौली गांव की पंचायत ने शादी-ब्याह के समारोह के दौरान महिलाओं के ज्यादा गहने पर रोक लगाई है। पंचायत ने फैसला लिया है कि समारोह में अब से महिलाएं सिर्फ कान की बाली, नथ और मंगलसूत्र ही पहन सकेंगीं। अगर कोई भी महिला इन तीन से ज्यादा गहने पहनकर आती हैं तो 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 

क्यों लिया गया यह फैसला?

यह फैसला दिखावा और आर्थिक असमानता को कम करने के मकसद से लिया गया है। अक्सर शादी समारोह में कुछ महिलाएं ऊपर से नीचे तक गहनों से सजकर आ जाती है, इससे गरीब परिवारों की महिलाओं पर बोझ बढ़ता है। इसे दूर करने के लिए ही यह फैसला लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- दो बार हुई क्लाउड सीडिंग, फिर भी दिल्ली में क्यों नहीं बरसे बादल? समझिए पूरी वजह

गांव वालों ने जताई खुशी?

पंचायत के इस फैसले पर गांव वालों ने खुशी जताई है। एक बुजुर्ग महिला ने NDTV से कहा कि सोना बहुत महंगा हो गया है, हम खरीद नहीं सकते। वहीं, एक व्यक्ति ने कहा कि अमीर लोग तो सोना खरीद सकते हैं लेकिन गरीब लोग ज्यादा गहने नहीं खरीद सकते। उन्होंने कहा कि यह फैसला बहुत अच्छा होगा क्योंकि अब किसी की किसी से तुलना नहीं होगी।

Related Topic:#Uttarakhand News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap