गुजरात के वडोदरा में स्थित महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (MSU) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित रूप से एक छात्र और छात्रा क्लास के अंदर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू करने का आदेश दिया है। वीडियो कथित तौर पर तमिल भाषा में रिकॉर्ड किया गया है। बताया जा रहा है कि इसे छात्रों की जानकारी के बिना रिकॉर्ड किया गया है।
MSU के OSD (PR और Communication) प्रोफेसर हितेश रविया ने कहा कि वीडियो की सच्चाई की पुष्टि और जांच के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीडियो स्पष्ट नहीं है। इसलिए छात्रों के जरिए किए गए कथित कृत्य की जांच करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- सीट शेयरिंग में NDA ने मारी बाजी, महागठबंधन में कहां फंसा पेच?
घटना कब हुई?
आर्ट फैकल्टी की डीन प्रोफेसर कल्पना गवली ने बताया कि यह वीडियो हाल ही में हुई 'बैकलॉग' परीक्षा के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। माना जा रहा है कि वीडियो किसी अनजान व्यक्ति ने मोबाइल से बनाया और छात्र-छात्रा को इसकी जानकारी नहीं थी।
वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने डीन से मुलाकात की और एग्जामनर के साथ-साथ छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें-- करोड़ों फैन, नड्डा-शाह तक पकड़, फिर सियासत में कहां चूक रहे पवन सिंह?
विश्वविद्यालय प्रशासन पर उठे सवाल
गवली ने पत्रकारों को बताया कि विश्वविघालय की तरफ से कथित घटना की निंदा की जाती है। वीडियो में दिख रहे छात्र-छात्रा और क्लिप बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान कक्षा में मोबाइल फोन लाना वर्जित है।
यह घटना विश्वविद्यालय में अनुशासन और सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर रही है। बैकलॉग परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो पिछली परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए थे। ऐसे समय में कक्षा में इस तरह की हरकत गंभीर समस्या मानी जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।