उत्तराखंड के ऋषिकेश में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत के 12 दिन बाद एक वीडियो सामने आया है। इसमें मौत से पहले कार में क्या चल रहा था, वह सब कैद है। 16 दिसंबर को ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के नजदीक तेज रफ्तार कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में चारों दोस्तों की मौत हो गई थी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया था।
सोशल मीडिया पर एक मिनट 18 सेकंड का वीडियो वायरल है। यह वीडियो 16 दिसंबर को हादसे में जान गंवाने वाले युवकों का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कार बेहद तेज रफ्तार से दौड़ रही है। भोजपुरी गाना 'सइयां जी दिलवा मांगे ला' बज रहा है। एक शख्स चालक की बगल वाली सीट पर उल्टी दिशा में लेटकर डांस कर रहा है। पीछे की सीट पर बैठे युवक पूरे सीन को अपने मोबाइल पर कैद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंकर में छिप गए थे जरदारी? खुद बताया PAK आर्मी का सच
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार तेज रफ्तार से कई गाड़ियों को ओवरटेक करती है। कार जैसे ही एक अन्य कार को ओवरटेक करती है, वैसे ही सामने सड़क पर गाय आ जाती है। चालक उसे बचाने की कोशिश करता है। तेज रफ्ता होने के कारण गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो जाती है।
यह भी पढ़ें: कुलदीप सिंह सेंगर केस में SC में होगी सुनवाई, जंतर मंतर पर हुआ प्रदर्शन
कहां के रहने वाले हैं मृतक?
मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल, हरिओम पांडेय, कर्ण प्रसाद और सत्यम कुमार के तौर पर हुई थी। सभी ऋषिकेश के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज जायसवाल गाड़ी चला रहा था। 16 दिसंबर की देर रात एक गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी थी। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि कार को काटकर युवकों के शवों को निकाला गया था।