logo

ट्रेंडिंग:

आंगनवाड़ी में मिलेगी बिरयानी, बच्चे की फरमाइश पर सरकार बदलेगा मेन्यू!

केरल के आंगनवाड़ी केंद्र में जाने वाले नन्हे शंकु की मासूम फरमाइश का वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। जिसके बाद केरल सरकार भी विचार कर रही है।

Image of Veena George

नन्हा शंकु और केरल की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज।(Photo Credit: Veena George/FB)

केरल के आंगनवाड़ी में पढ़ रहे है एक बच्चे एक मासूम सी फरमाइश की जिसे अब सभी आगंवादियों में लागू करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि थ्राजुल एस शंकर, जिसे प्यार से शंकु कहा जाता है, ने अपनी मां से बड़ी ही मासूमियत से कहा, 'मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए।' बच्चे ने यह फरमाइश तब की जब उसकी मां उसे घर पर बिरयानी खिला रही थी। मां ने इसे कैमरे में रिकार्ड कर लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।

 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब पसंद भी किया। वीडियो की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि यह केरल की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज तक पहुंच गया। मंत्री ने इस मासूम सी फरमाइश को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आंगनवाड़ी के मेन्यू में बदलाव पर विचार किया जाएगा। वीना जॉर्ज ने खुद यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा किया और शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी के कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं भी भेजीं।

आंगनवाड़ी केंद्र के लिए कही ये बातें

मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने बयान में बताया कि केरल की आंगनवाड़ियों में बच्चों के पोषण का पूरा ध्यान रखा जाता है। सरकार ने पहले ही एक योजना के तहत आंगनवाड़ियों में अंडे और दूध देना शुरू कर दिया है। यह योजना 2022 में लागू की गई थी और इसे सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से दिखा जगमगाता हुआ प्रयागराज, ISS से महाकुंभ की तस्वीरें

 

उन्होंने यह भी बताया कि महिला और बाल विकास विभाग के सहयोग से स्थानीय निकायों द्वारा आंगनवाड़ियों में कई प्रकार के खाने की चीजें उपलब्ध कराई जाती है, ताकि बच्चों को जरूरी पोषण मिल सके।

वीडियो का असर

शंकु के इस वीडियो ने लोगों का ध्यान इतना आकर्षित किया कि कई लोग उसे बिरयानी और चिकन फ्राई देने के लिए तैयार हो गए। शंकु की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने हमें कॉल किया और शंकु के लिए बिरयानी और चिकन फ्राई लाने की पेशकश भी की।'

केरल की आंगनवाड़ियों में हो रहा है बदलाव

बता दें कि केरल में लगभग 33,000 आंगनवाड़ियां हैं। राज्य सरकार अब इन आंगनवाड़ियों को स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्रों में बदलने की योजना पर काम कर रही है। इन स्मार्ट आंगनवाड़ियों में क्लास, आराम करने की जगह, रसोईघर, स्टोर रूम, भोजन के अलग कमरा, हॉल, बगीचा और खेल का मैदान जैसी सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है।

Related Topic:#Kerala News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap