logo

ट्रेंडिंग:

'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज से क्यों खफा हो गईं प्रांजल दहिया?

हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया का एक वीडियो वायरल है। इसमें वह एक ताऊ के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर करती हैं। एक अन्य शख्स को भी समझाती हैं और लोगों से स्टेज से दूर रहने की अपील करती हैं।

Pranjal Dahiya

वायरल वीडियो से ली गईं तस्वीरें। (Photo Credit: X/@sarviind)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणवी अभिनेत्री प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वीडियो में प्रांजल कुछ दर्शकों को स्टेज के करीब आने और गलत व्यवहार न करने की नसीहत दे रही हैं। वायरल वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी। वीडियो में प्रांजल दहिया कहती हैं कि आपकी बहू-बेटी हैं। ये गलत है। आगे वह एक बुजुर्ग व्यक्ति को फटकार लगाती हैं। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। 

 

स्टेज से प्रांजल दहिया कहती हैं कि ताऊ तू... तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। अपना मुंह क्यों फेर रहे हो। मैं तुम्हें ही कह रही हूं। थोड़ा कंट्रोल में रहो। प्रांजल एक अन्य शख्स से कहती हैं कि निवेदन है कि स्टेज पर न आएं। आप थोड़ा पीछे रहेंगे। हमारी और भी परफॉर्मेंस बची हैं। खुलकर इंजॉय करें। आप हमारे साथ सहयोग करें। 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार्जशीट फाइल, क्या है संध्या थिएटर मामला?

 

वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा कि टिकट बेचते वक्त एज लिमिट रखनी चाहिए न। एक ने लिखा कि मैडम जी यह प्रशंसकों का प्यार है। इसको गलत तरीके से दिल पर मत लो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रांजल दहिया हरियाणा के सोनीपत जिले की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियो से की थी। 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' और '52 गज का दामन' जैसे गानों से अलग पहचान मिली।

 

यह भी पढ़ें: 'जागो हिंदुओं, खामोशी तुम्हें नहीं बचाएगी', दीपू केस में अभिनेत्री काजल अग्रवाल

 

एक इंटरव्यू में प्रांजल दहिया बताती हैं कि स्कूल टाइम में उनका विचार एथलीट बनने का था। मगर बाद में उनकी फ्रेंड सोनल और सौम्या, जो यूट्यूब वीडियो बनाती थीं, उन्होंने एक्टिंग की तरफ मोड़ा। वे बताती हैं कि 2015 में उनके पिता का निधन हो गया था। मां ने एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने में काफी मदद की। 2019 में इस लाइन में कदम रखा। मगर तीन साल बाद ही कोरोना महामारी के दौरान मां का भी निधन हो गया। प्राजंल के परिवार में वह और उनका एक भाई है।

 

Related Topic:#haryana news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap