logo

ट्रेंडिंग:

प्रेमी के साथ थी पत्नी, घर लौटी तो पति-सास को जहर देकर मार डाला

महिला को अपने पति के साथ नहीं रहना था। वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, पति समझा-बुझाकर उसे घर लाया था। पत्नी ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए पूरे परिवार को मार डाला।

Khushmandeep Kaur

खुशमनदीप कौर अपने पति शिवतार सिंह के साथ। (Photo Credit: Social Media)

पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में एक पत्नी ने ऐसा कांड किया है, जिसकी पूरे शहर में चर्चा हो रही है। महिला ने शादी के महज 4 महीने बाद अपने पति के पूरे परिवार को मार डाला है, जो जिंदा बचे हैं, वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। महिला ने अपनी ससुराल के लोगों को जहर दिया, जिसमें पति और सास की मौत हो गई, वहीं ससुर की हालत गंभीर है, कोमा में हैं।

आरोपी महिला का नाम खुशमनदीप कौर है। 33 साल की इस महिला ने पति और सास को जहर देकर मार दिया, ससुर अंतिम सांसें गिन रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का चमकौर सिंह के नाम के एक शख्स के प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर लंबी चैट और बात होती है, जिसमें यह बात भी सामने आई है। 

यह भी पढ़ें: कौन थीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर? खुद की कार में मिली लाश


आटे में जहर मिलाया, रोटी बनाकर घरवालों को खिला दिया   

 

पुलिस के मुताबिक खुशमनदीप और शिवतार सिंह की शादी फरवरी में हुई थी। जहां खुशमनदीप की उम्र 33  साल है, वहीं उसके पति शिवतार की उम्र 40 साल थी। 9 जून को खुशमनदीप ने कथित तौर पर आटा गूंथते वक्त उसमें जहर मिला दिया। उसने पहले अपने पति को खाना खिलाय, फिर वही खाना सास-ससुर को भी परोस दिया। उसने खुद खाना ही नहीं खाया। 


एक-एक करके मरने लगे घरवाले 

रात में खाना खाने के बाद पति, सास और ससुर को उल्टियां होने लगीं। जब हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। जब तक यह सब होता, पति की सेहत ज्यादा बिगड़ गई। बठिंडा के अस्पताल में उसका इलाज चला, जहां मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। अगले दिन मां भी नहीं जिंदा बची। 

यह भी पढ़ें: 'स्कर्ट वाली लड़कियों की फोटो भेजो', अखबार के विज्ञापन पर मचा बवाल


पुलिस को पहले दिन से था शक, खुद कबूला गुनाह

गिद्दड़बाहा के डीएसपी अवतार सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पुलिस को शुरुआत से ही लगने लगा था कि शुमनदीप का इसमें हाथ हो सकता था। वह अपनों की मौत के बाद भी सामान्य बनी रही। जब उसके सख्ती से पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपराध कबूल कर लिया। उनके मुताबिक वह अपने बॉयफ्रैंड के साथ रहना चाहती थी। पुलिस ने उसे तीन दिनों की रिमांड पर लिया है।

बॉयफ्रैंड के साथ रहती थी, पति के कहने पर घर लौटी

खुशमनदीप की अपने पति से बन नहीं रही थी। पुलिस के मुताबिक वह अपने बॉयफ्रैंड के साथ रहने लगी थी। जब पति ने उसे समझाया तो वह फिर से ससुराल आ गई। ससुराल आकर कुछ दिन रही फिर सबको जहर देकर मार डालने की कोशिश की।  

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap