जम्मू शहर के कैनाल रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। इस वीडियो के सामने आने पर जम्मू की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वायरल वीडियो में मामूली सड़क विवाद को लेकर बीच सड़क पर एक महिला हाथ में कोयता (धारदार हथियार) लिए एक शख्स को पकड़े दिख रही है। महिला लगातार शख्स को धमका रही है। वह एक ही शब्द बार-बार दोहरा रही है- 'इसने मेरे पति को मारा।' विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला का हथियार जब्त कर लिया।
दरअसल, सड़क पर दो गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से बवाल शुरू हुआ था। महिला की गाड़ी टकराने के बाद उसके पति ने दूसरी गाड़ी वाले से हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने गाड़ी से धारदार हथियार निकालकर दूसरी गाड़ी के ड्राइवर के गले पर रख दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को कार से खिंच कर सड़क पर लाती है और उसे मारने की धमकी दे रही है। महिला की इस करतूत की वजह से सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया था।
यह भी पढ़ें- 'मुझे प्रताड़ित किया जा रहा, कोई मदद करो', तनुश्री दत्ता की अपील
वायरल वीडियो में महिला की गुंडागर्दी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला बीच सड़क पर गाड़ी से उतरकर धारदार हथियार हाथ में लेकर खुलेआम शख्स को जान से मारने की धमकी दे रही है।
यह भी पढ़ें- किरण खेर ने नहीं दिया सरकारी घर का किराया, अब मिल गया 12 लाख का नोटिस
पुलिस ने लिया ऐक्शन
महिला की हरकतों को देख वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने आने के बाद दोनों पक्षों को समझाया और शांत कराया। हालांकि, तब तक रोड पर गाड़ियों की काफी लंबी कतार लग चुकी थी। पुलिस ने महिला का हथियार जब्त कर लिया है। साथ ही दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग दोबारा ऐसी घटना को अंजाम न दे सकें।