logo

ट्रेंडिंग:

ट्रेन में बैठी महिला ने खुद को टॉयलेट में लॉक किया, RPF क्यों आ गई?

एक महिला ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी। तभी अचानक कोच में 30 से 40 लोग घुस आए। फिर महिला ने एक ऐसा कदम उठाया कि हड़कंप मच गया। पढ़ें रिपोर्ट।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसे एक महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। महिला के अनुसार, वह ट्रेन में अकेले सफर कर रही थीं, तभी अचानक 30–40 लोग उनके कोच में घुस आए। घबराकर उन्होंने खुद को ट्रेन के बाथरूम में बंद कर लिया और इसकी सूचना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) को दी। सूचना मिलते ही RPF मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

उसने बताया कि 30–40 पुरुषों की भीड़ चिल्लाते हुए कोच में घुस आई और आपस में धक्का-मुक्की करने लगी, जिससे पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जिसके बाद उसका बाहर निकल पाना नामुमकिन हो गया।

 

यह भी पढ़ें- मेसी के साथ फोटो चाहिए? 10 लाख क्यों खर्च करें, फ्री में तस्वीर बनाइए

 

जानें पूरा मामला

एक महिला ट्रेन में अपने अकेले सफर के दौरान हुए भयावह अनुभव को शेयर किया। उसने बताया कि वह जिस ट्रेन से सफर कर रही थी वह कटिहार स्टेशन पर रूकी जहां 30-40 लोग अचानक से ट्रेन में जबरदस्ती घुस गए। इस दौरान वह डर के कारण बाथरूम से बाहर ही निकली और खुद को बंद कर लिया। उसने टॉयलेट से पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया। X पर एक पोस्ट में, उसने बताया कि वह इस पूरी घटना की जानकारी उसने तुरंत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) को इसकी सूचना दी और मदद मांगने के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया।

 

RPF ने इस पोस्ट पर तुरंत जवाब दिया। फोर्स की टीम कोच में घुस कर भीड़ को हटाने और लड़की को सुरक्षित उसके सीट पर लौटने में मदद की। उसने पोस्ट में लिखा, 'आज मुझे समझ आया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा की चिंताएं इतनी असली क्यों लगती हैं। मैं अकेले यात्रा कर रही थी और मेरी ट्रेन कटिहार स्टेशन (बिहार) पर रुकी। अचानक, 30-40 जवान आदमी चिल्लाते और एक-दूसरे को धक्का देते हुए कोच में घुस गए। मैं वॉशरूम में थी और बाहर भी नहीं निकल पाई - लोग दरवाजे पर भरे हुए थे। मैंने उसे फिर से बंद कर दिया, रेलवे हेल्पलाइन (139) पर कॉल किया और शुक्र है कि RPF आ गई। उन्होंने रास्ता साफ किया और मुझे सुरक्षित रूप से मेरी सीट पर वापस जाने में मदद की। बहुत डरावना अनुभव'

 

इस पोस्ट ने अकेले यात्रा करने वालों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों और चिंताओं को एक बार फिर सामने ला दिया। इस घटना ने यह भी सवाल खड़ा कर दिया कि रोजमर्रा की परिस्थितियां किस तरह अचानक खतरनाक रूप ले सकती हैं। कई लोगों ने समय पर मदद मांगने में महिला की समझदारी की सराहना की वहीं आरपीएफ की तुरंत कार्रवाई के लिए भी सराहना की गई।

 

यह भी पढ़ें- Gemini से बनानी है धुरंधर के अक्षय खन्ना जैसी फोटो? सबसे आसान तरीका जान लीजिए

 

पोस्ट पर यूजर के कमेंट

एक यूजर ने लिखा, 'भारत में महिलाओं की सुरक्षा एक मजाक है, खासकर उत्तर भारत में। सबसे बुरी बात यह है कि ट्रेनों में बिना टिकट वाले लोग चढ़ जाते हैं और दूसरों के लिए समस्या पैदा करते हैं' एक और ने लिखा, 'सोचिए अगर आपके पास फोन नहीं होता, तो यह बहुत मुश्किल होता। एक सबक, ऐसी स्थिति में फोन साथ रखें। मैं सोच भी नहीं सकता कि ऐसी स्थिति में बिना फोन के कितना मुश्किल होगा।'

 

तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह निश्चित रूप से एक बहुत डरावना अनुभव रहा होगा और आपकी प्रतिक्रिया बिल्कुल सही थी। इस तरह की भीड़भाड़ अराजक लगती है क्योंकि कोई नियंत्रण नहीं होता, हिलने-डुलने की जगह नहीं होती, और इरादों का पता लगाने का कोई तरीका नहीं होता। जब लोग दरवाजे पर धक्का दे रहे हों तो वॉशरूम में फंस जाना' रेलवे अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दिया है कि अचानक से कोच के अंदर इतनी भीड़ क्यों आ गई।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap