logo

ट्रेंडिंग:

Gemini से बनानी है धुरंधर के अक्षय खन्ना जैसी फोटो? सबसे आसान तरीका जान लीजिए

धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना की खूब तारीफ हो रही है। AI से अक्षय खन्ना के जैसी तस्वीरें बनाकर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

Akshay Khanna Google Gemini Image

अक्षय खन्ना जैसी तस्वीरें, Photo Credit: Google Gemini

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

धुरंधर फिल्म के रिलीज होने के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है। धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। अक्षय खन्ना ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि पूरी फिल्म में उनके सीन की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री की वीडियो के साथ-साथ म्यूजिक भी वायरल हो रहा है। लोग अक्षय खन्ना के जैसी ही अपनी AI जनरेटेड फोटो सोशल मीडिया पर और अपने ग्रुप्स में भेज रहे हैं। अगर आप भी अक्षय खन्ना उर्फ रहमान डकैत के जैसी फोटो या वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप भी Google Gemini की मदद से आसानी से अपनी फोटो बना सकते हैं।

 

अक्षय ने इस फिल्म में पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन रहमान डकैत का रोल प्ले किया है। फिल्म के एक सीन में वह एक महफिल में डांस करते हुए पहुंचते हैं। अक्षय खन्ना की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई है कि लोग कह रहे हैं कि उन्होंने रहमान का किरदार घोलकर पी लिया है। स्क्रीन पर अक्षय का खूंखार अंदाज की खूब तारीफें हो रही हैं। उनकी धमाकेदार एंट्री की तारीफें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। उनके सलाम करने का तरीका तो आजकल हर दूसरी सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाई दे रहा है। 

 

यह भी पढ़ें- Year Ender: बॉलीवुड के बड़े सितारों में किसकी सबसे ज्यादा फिल्में 2025 में आईं?

ऐसे बनाएं फोटो

अगर आप भी अक्षय खन्ना की एंट्री जैसे एक्शन में फोटो बनाना चाहते हैं तो आप Google Gemini की मदद ले सकते हैं। इसके एडवांस AI फोटो फीचर NANO Banana की मदद से आपकी फोटो कुछ ही देर में तैयार हो जाएगी। इसके लिए आपको एक बढ़िया सा प्रॉम्प्ट लिखकर Google Gemini पर अपलोड करना है और साथ में अपनी फोटो भी अपलोड करनी है। इसके बाद आपकी फोटो तैयार हो जाएगी।

 

 

प्रॉम्प्ट- 'Recreate this cinematic desert. movie scene using my selfie for the character. Replace the actor with me while keeping evervthing else exactly the same: the dustv desert background, the beige skv, the parked vehicles, the white van on the left. the warm color tone, and the dramatic lighting. Maintain the same camera angle, framing, pose, facial expression, hairstyle flow sunglasses, black outfit, and body anguage with both hands open while shrugging. The final image should look hvper-realistic, seamless, and naturally integrated, as if I acted in this movie. Preserve the film-like grading shadows highlights, and depth of field Ultra-high detal cinematic realism, 8K quality.'

 

यह भी पढ़ें- धुरंधर का गाना FA9LA हुआ ट्रेंड, जिसने अक्षय खन्ना को बनाया स्टार, कौन हैं रैपर?

कैसे बनेगी तस्वीर?

  • गूगल जेमिनी पर तस्वीर बनाने के लिए सबसे पहले जीमेल अकाउंट से साइन इन कर लें।
  • इसके बाद जेमिनी का प्लेटफॉर्म खुल जाएगा और उस पोर्टल पर अपनी तस्वीर अपलोड करें।
  • फोटो के साथ आप एक्टर अक्षय खन्ना की रहमान डकैत लुक वाली फोटो डालें।
  • इसके बाद ऊपर दिए प्रॉम्प्ट को पेस्ट कर दें या अपने हिसाब से प्रॉम्प्ट लिखें।
  • कुछ देर में आपकी तस्वीर बनकर तैयार हो जाएगी।

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap