logo

ट्रेंडिंग:

'बंगाल की चिंता करो भैया, मेरी पार्टी की नहीं', वायरल हो गया अमित शाह का जवाब

बंगाल के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट वाले सवाल पर एक पत्रकार को ऐसा जवाब किया कि अब वह वायरल हो गया है।

amit shah

कोलकात में अमित शाह, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर शब्द बाण चलाए। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इसी क्रम में उनसे '75 साल में रिटायरमेंट' वाला सवाल भी पूछ लिया गया। एक पत्रकार के सवाल पर अमित शाह ने जो जवाब दिया अब वह वायरल हो गया है। अमित शाह ने उस पत्रकार से कहा कि आप बंगाल की चिंता करिए, मेरी पार्टी की नहीं। 

 

बंगाल में अमित शाह ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और यहां भी उसकी सरकार बनेगी। उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार को घेरते हुए आरोप लगाए कि उनके चलते ही पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में घुस रहे हैं। उन्होंने यह भी कही कि 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की शुरुआत की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- BJP की सरकार बनी तो बंद हो जाएंगी ममता सरकार की योजनाएं? अमित शाह ने बताया प्लान

75 साल वाले सवाल पर अमित शाह का जवाब

 

एक पत्रकार ने मंगलवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह से सवाल पूछा, '75 साल के बाद नेताओं और मंत्रियों को मार्गदर्शक मंडल में जाना पड़ता है। आपको क्या लगता है कि अभी शीर्ष स्तर पर जो भी है, पार्टी या प्रशासन में और 75 साल का वह हो गया, उसको अपने आप वानप्रस्थ में जाना चाहिए?' इस सवाल पर अमित शाह बोले, 'चलिए मैं बुलाकर आपको बताऊंगा। तुम बंगाल की चिंता करो भैया, मेरी पार्टी की चिंता क्यों कर रहे हो?'

 

 

 

 

दरअसल, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन जैसे नेताओं को एक तरह से रिटायर कर दिया गया। कहा जाता है कि इसके पीछे नरेंद्र मोदी की रणनीति यह है कि 75 की उम्र के बाद नेता अपना पद छोड़ दें और युवाओं को मौका दें। अब यही सवाल खुद नरेंद्र मोदी के सामने भी आने लगा है और कई बार ऐसे सवाल पूछे जाने लगे हैं कि क्या वह भी 75 की उम्र होने पर अपना पद छोड़ देंगे।

 

यह भी पढ़ें- 'शकुनि का चेला दुशासन आया है', अमित शाह के बंगाल दौरे पर बोलीं ममता बनर्जी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 2025 में ही 75 साल के हो चुके हैं, ऐसे में बार-बार सवाल पूछे जाने लगे हैं। ऐसा ही सवाल अमित शाह से भी पूछा गया था जिसका सीधा जवाब देने के बजाय उन्होंने सवाल को घुमा दिया और उनका यही अंदाज अब वायरल हो गया है।

 

 

Related Topic:#Amit Shah#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap