भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनोज तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनोज तिवारी सांसद खेल महोत्सव के दौरान विजेताओं को सम्मानित करने के लिए मंच पर खड़े हैं। इस दौरान एक खिलाड़ी कुछ ऐसा कह देता है कि हर कोई हैरान रह जाता है और कह रहा है कि आत्मविश्वास तो है बंदे में। मनोज तिवारी के सामने हाथ में ट्रॉफी पकड़े खड़ा खिलाड़ी माइक पर बोलता है कि उसका सपना देश का प्रधानमंत्री बनना है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी कुछ लोगों के साथ मंच पर खड़े हैं। उनके साथ लाल ड्रेस में हाथ में ट्रॉफी और माइक पकड़े एक खिलाड़ी भी खड़ा है। खिलाड़ी अपनी जीत से उत्साहित नजर आ रहा है। खिलाड़ी कहता है, 'हो सके तो मैं भी सर का सपना पूरा करूंगा। प्रधानमंत्री बनने तक का सपना है मेरा। सर से बड़ा बनकर मैं दिखाऊंगा मेरा यह सपना है।'
यह भी पढ़ें-- 'अपनी मर्जी से अपनी बीवी को शादाब भाई के साथ भेज रहा', इरम के पति का नया VIDEO
मनोज तिवारी के बारे में क्या बोले?
खिलाड़ी की बात पर कुछ लोग ताली बजा रहे थे तो कुछ लोग उनका मजाक बना रहे थे। सांसद मनोज तिवारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बोलते -बोलते सर आज तीन बार के सांसद बन गए। सिंगर के रूप में बड़े कलाकार बन गए, फिल्म स्टार बन गए। आज मैं वहां पहुंच गया हूं जहां लोकसभा सांसद खड़ा है। यहां तक का सफर तय किया है।'
'कोशिशें कामयाब होती हैं'
मंच पर खड़े खिलाड़ी ने लोगों को मोटिवेट करते हुए कहा, 'यहां तक पहुंचना आसान नहीं है दोस्तों। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़िए और प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तक का सफर तय कीजिए। कोशिशें कामयाब होती हैं।' इस दौरान मंच पर खड़े मनोज तिवारी एक पल के लिए असहज दिखाई दिए लेकिन अगले ही पल उन्होंने युवा खिलाड़ी की बातों का स्वागत करते हुए तालियां बजाई।
क्या बोले लोग?
इस वीडियो पर कुछ लोग युवक का मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग युवक के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, 'आत्मविश्वास वही होता है जो बोलने से पहले ही असर छोड़ दे। ऐसा आत्मविश्वास देखकर सामने वाला भी सोच में पड़ जाए,मनोज तिवारी भी यही सोच रहे होंगे कि यह अलग लेवल है।'

एक अन्य महिला ने लिखा, 'अगर इंसान के अंदर आत्मविश्वास हो तो वह कुछ भी कर लेता है कितनी बड़ी स्थिति से गुजर जाता है और कामयाबी हासिल कर लेता है।' एक युवक ने लिखा, 'गजब का कॉन्फिडेंस है।'