उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर की बनाई रील ने विवाद खड़ा कर दिया। पुलिस को पता तब चला जब रील वायरल हो गई और उस पर मिलियन व्यूज आ गए। जिसके बाद दरोगा और महिला सिपाही लड़की के घर पहुंचे और रील को हटाने के लिए कहा जिसे लड़की ने साफ मना कर दिया। लड़की ने पुलिस को कहा कि वीडियो मिलियन में चला है तो हम इसे डिलीट नहीं करेंगें।
दरअसल रूही नाम की लड़की ने थाने के बाहर अपना एक वीडियो बनाया था। इसमें रूही उर्फ जोया ने थाने के गेट पर भोजपुरी गाने पर वीडियो बना कर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यह रील वायरल हो गई। इस पर कई मिलियन व्यूज आए। रील फेमस होने के बाद पुलिस वीडियो डिलीट कराने के लिए जोया के घर पहुंच गई। इस बातचीत का भी वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- कितने पावरफुल हैं आर्यन मान? जानिए DUSU अध्यक्ष की पावर और सुविधाएं
पुलिस और लड़की के बीच बातचीत का वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दरोगा और महिला सिपाही रूही को वीडियो डिलीट करने के लिए बोल रहे हैं। इस पर युवती चाकू लेकर पुलिस को धमकाती नजर आ रही है। लड़की ने पुलिस से कहा, 'वीडियो हमारा मिलियन में चल रही सर, हम डिलीट नहीं करेंगे, जबरदस्ती करोगे तो फांसी लगा लेंगे।' सुसाइड की धमकी से डर कर बिना किसी कार्रवाई के जाना पड़ा।
रूही ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रूही ने मुख्यमंत्री योगी से मदद मांगी है। रूही ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे धमकी दिया है कि अगर उसने रील नहीं हटाई तो उसे पागल साबित कर देंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुहंची पुलिस
पुलिस का पक्ष
थाना के उप-प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि लड़की का व्यवहार नॉर्मल नहीं लग रहा था। लड़की हाथ में चाकू लेकर पुलिस टीम को मरने की धमकी दे रही थी। इस कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा। पुलिस ने कहा कि इस तरह की हरकत कानून का उल्लंघन है और मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।