देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्कूलों को खाली कर लिया गया है। स्कूलों की जांच की जा रही है और जांच की जा रही है कि यह धमकी किसने दी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। धमकी मिलने वाले स्कूलों में नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार स्थित सर्वोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल और द्वारका का डीपीएस स्कूल शामिल हैं। फिलहाल बम निरोधक दस्ते बम की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर: आंख में झोंकी मिर्च, फिर अपनी ही बेटी को चाकुओं से गोद डाला
तलाशी जारी
बम निरोधक दस्ते को खबर लिखे जाने तक कोई बम या फिर संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की घमकी मिल चुकी है। पुलिस को शक है कि इस बार भी यह सिर्फ एक खोखली धमकी हो सकती है। हालांकि, पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।
पेपर हुए स्थगित
आज इन स्कूलों में मिड टर्म परीक्षा आयोजित की जानी थी। डीपीएस द्वारका ने एक नोटिस जारी स्कूल बंद रहने और परीक्षा स्थगित होने की जानकारी दी। स्कूल ने कहा, 'आज 20 सिंतबर को स्कूल बंद रहेगा। सभी स्कूल बसें तुरंत वापस भेजी जा रही हैं। बच्चों के पेरेंट्स से विनती है कि वे अपने बच्चों के लेने के लिए निर्धारित बस स्टॉप पर पहुंच जाएं। आज होने वाले मिड टर्म एग्जाम भी स्थिगत किए जा रहे हैं। इन पेपरों के लिए नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।' पुलिस ने जानकारी दी है कि बच्चों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें: 'मेरा नंबर पब्लिक कर दिया, खूब फोन आ रहे', राहुल गांधी पर भड़का शख्स
दिल्ली में कई बार मिली बम की धमकी
दिल्ली में कई बार अलग-अलग जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।13 सितंबर महीने में दिल्ली के शालीमार बाग, द्वारका और साकेत में तीन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अस्पताल की ईमेल पर संदेश भेजा गया था कि अस्पताल में बम प्लांट कर दिए गए हैं। हालांकि जांच के बाद यह सिर्फ धमकी ही साबित हुई।
दिल्ली हाईकोर्ट को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें दोपहर बाद जज चैंबर में धमाका करने की बात कही गई थी। ईमेल में दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम प्लांट किए गए हैं। सूचना मिलते ही यहां भी पुलिस तुरंत हरकत में आ गई थी और हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया था। हालांकि, यहां भी कोई बम नहीं मिला था।