logo

ट्रेंडिंग:

लद्दाख के लिए राहुल गांधी ने उठा दी छठी अनुसूची की मांग, BJP को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चार युवकों की हत्या करके और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दिया है।

Rahul Gandhi on ladakh

राहुल गांधी। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी ने रविवार को लद्दाख में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन को लेकर बीजेपी, आरएसएस और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस हिंसक प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई थी। लद्दाख हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब लद्दाख के लोगों ने आवाज उठाई तो बीजेपी ने चार युवकों की हत्या करके और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दिया।

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लद्दाख के लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर बीजेपी और आरएसएस हमला कर रही हैं। उन्होंने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की भी वकालत की। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी लेह में हुई हिंसा के बाद दी है।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस अरुणा जगदीशन, जो करेंगी तमिलनाडु भगदड़ की जांच

50 लोगों को हिरासत में

लेह में बुधवार को हुई हिंसा में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद से, दंगों में संलिप्तता के आरोप में 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया है और राजस्थान की जोधपुर जेल में रखा गया है। राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत संरक्षण की मांग को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के दो दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'लद्दाख के अद्भुत लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला कर रहे हैं' लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, 'लद्दाख के लोगों ने आवाज उठाई। बीजेपी ने चार युवकों की जान लेकर और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दिया। हत्या बंद करो। हिंसा बंद करो। धमकी देना बंद करो'

 

 

यह भी पढ़ें: नूंह में पुलिस टीम पर हमला, पथराव और फायरिंग; 13 गिरफ्तार

'लद्दाख को आवाज दीजिए'

उन्होंने कहा, 'लद्दाख को आवाज दीजिए। उन्हें छठी अनुसूची दीजिए' वहीं, इस बीच अधिकारियों ने बताया कि हिंसा प्रभावित लेह में रविवार को लगातार पांचवें दिन कर्फ्यू लगा रहा और उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता प्रतिबंधों में ढील देने के बारे में फैसला करने के लिए सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे।

 

राज्य का दर्जा देने और लद्दाख में छठी अनुसूची के विस्तार के मुद्दे पर केंद्र के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ‘लेह एपेक्स बॉडी’ (एलएबी) द्वारा आहूत बंद के दौरान बुधवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। शनिवार को लेह में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap