logo

ट्रेंडिंग:

महिला वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर, आंकड़ों में कौन आगे?

महिला वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में भिड़ंत होगी। पढ़िए हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया के सामने कहां टिकती है पाकिस्तानी टीम।

India vs Pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान। (Photo Credit: ICC/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें लगातार चौथे रविवार को आमने-सामने होने वाली हैं। पिछले तीन रविवार को भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी पुरुष टीम को मात दी थी। अब भारतीय महिला टीम की बारी है। आज (5 अक्टूबर) कोलंबो में महिला वर्ल्ड कप के छठे मैच में वह पाकिस्तानी टीम को हराकर अपना विजयी अभियान भी बरकरार रखना चाहेगी।

भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को दी थी मात

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को गुवाहाटी में शिकस्त दी थी। अनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद दीप्ति ने गेंदबाजीं में कमाल दिखाया और 3 विकेट झटके। उनकी अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने 269 रन के टोटल को डिफेंड करते हुए श्रीलंका को 211 रन पर ढेर कर दिया और टीम इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।

 

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच हारकर आ रही है। उसे बांग्लादेश के हाथों करारी झेलनी पड़ी थी। 2 अक्टूबर को कोलंबो में ही पाकिस्तानी टीम महज 129 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने इस टारगेट को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना इस हार से अपनी टीम को उबारकर भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगी। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। हरनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम हर डिपार्टमेंट में बेहद मजबूत है।

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की वनडे टीम में होगी एंट्री? अगरकर ने बताया

 

भारत से कभी नहीं जीत पाई है पाकिस्तानी टीम

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें हर बार टीम इंडिया चैंपियन बनी है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आज भी वनडे में पहली जीत का इंतजार है। ये दोनों टीमें वनडे में आखिरी बार 2022 वर्ल्ड कप में टकराई थीं, जिसमें भारतीय टीम ने 107 रन से बड़ी जीत हासिल की थी।

 

यह भी पढ़ें: भारत की बॉलिंग मजबूत या वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ही कमजोर?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

 

पाकिस्तान - मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नशरा संधू, सादिया इकबाल


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap