भारतीय टीम के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। टेनिस बॉल क्रिकेट से आईपीएल में करोड़पति बनने वाले इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। वह कोविड-19 का दौर था। उस समय सभी टीमें अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ विदेशी दौरे पर जाती थीं। इसी तरह नटराजन भी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया गए लेकिन उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें टी20I, ODI और टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल गया।

एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में किया डेब्यू

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर 2020 से होने वाली थी। इस दिन से वनडे सीरीज का आगाज होना था। इससे ठीक एक दिन पहले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के कवर के तौर पर यॉर्कर स्पेशलिस्ट नटराजन वनडे स्क्वॉड में शामिल हुए। हालांकि उन्हें पहले दो मैचों में मैदान पर नहीं उतारा गया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने नटराजन को प्लेइंग-XI में जगह दी। नटराजन ने अपने ODI डेब्यू पर 2 विकेट झटके और भारतीय टीम को क्लीन स्वीप टालने में मदद की। उनका टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी कुछ इसी अंदाज में हुआ।

 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को गौतम गंभीर ने सही में 'जोकर' बना दिया!

 

नटराजन मेन स्क्वॉड में नहीं थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की चोट ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए। वह वरुण की जगह टी20 टीम में शामिल कर लिए गए। नटराजन को सीरीज के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 11 रन से जीत मिली। अगले मैच में भी नटराजन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट झटके और टी20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

अब नटराजन के ऐतिहासिक टेस्ट डेब्यू की बारी थी। उस दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही भारतीय टीम को दो मैच बाद ही नटराजन की जरूरत पड़ी। उन्हें उमेश यादव के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में जोड़ा गया। नटराजन सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में बेंच पर रहे। इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी जब चोटिल हो गए तब भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने गाबा टेस्ट में नटराजन को डेब्यू कैप सौंपने के अलावा और कोई चारा नहीं था। इसके साथ ही नटराजन एक ही दौरे पर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने 'गुरु' युवराज सिंह का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

गाबा में झटके 3 विकेट

नटराजन ने टेस्ट करियर की भी शुरुआत करते हुए प्रभावित किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट लिए, जिसमें शतकवीर मार्नस लाबुशेन (108) का बड़ा विकेट शामिल था। भारतीय टीम ने इसी टेस्ट मैच में गाबा का घमंड तोड़ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धूल चटाई थी। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रही।

 

इंटरनेशन क्रिकेट में नटराजन के आंकड़े:

 

फॉर्मेट मैच विकेट

टेस्ट

1 3
ODI 2 3
T20I 4 7

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद गायब हुए नटराजन

टी नटराजन का करियर चोटों से प्रभावित रहा है। यही कारण है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए हैं। वह मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 1 वनडे और 1 टी20I मैच खेलने के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। नटराजन ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 19 विकेट लेकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो वह गाबा टेस्ट के बाद तमिलनाडु के लिए भी कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल पाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की है चर्चा, कौन हैं मानव सुथार?

नटराजन का कैसा रहा पिछला आईपीएल?

34 साल के टी नटराजन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह चोट के चलते शुरुआती मैचों से बाहर रहे इसके बाद टीम कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें दो मैचों में ही उतारा गया, जिसमें से एक बारिश के कारण रद्द हो गया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ नटराजन को गेंद डालने का मौका मिला, जिसमें वह 3 ओवर में 49 रन लुटा बैठे। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 199 रन को डिफेंड करते हुए 10 विकेट से हारी थी। गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने नाबाद 108 जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 93 रन बनाकर मुकाबला 1 ओवर पहले ही खत्म कर दिया।

अब कहां हैं नटराजन?

नटराजन को पिछले साल ट्रेनिंग के दौरान ऐसी चोट लगी थी, जिससे उनका करियर खत्म हो सकता था। हालांकि वह भाग्यशाली रहे कि बिना सर्जरी के ही चोट से उबर गए। नटराजन हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में नजर आए थे। इसी TNPL के उद्घाटन सीजन (2016) में उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं और आगे चलकर आईपीएल और टीम इंडिया तक का सफर तय किया।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अभिज्ञान कुंडूजिनके सामने वैभव सूर्यवंशी भी फीके पड़ गए?

 

 

नटराजन ने TNPL 2025 में 9 मैच में 10 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी बेहतरीन रही। उन्होंने प्रति ओवर सिर्फ 6.56 रन खर्चे। IDream तिरुप्पुर तमिजहंस को खिताब दिलाने में उनका बड़ा रोल रहा। नटराजन की नजरें अब आगामी घरेलू सीजन में तमिलनाडु के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होंगी।