हरियाणा के फरीदाबाद में एक 17 साल की नेशनल लेवल की शूटर ने दिसंबर महीने में उसके साथ हुए यौन शोषण का मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके कोच अंकुश भारद्वाज ने उसे होटल में बुलाया और उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की की मां से मिली शिकायत के आधार पर POSCO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में होटल के CCTV फुटेज और गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने कोच को सस्पेंड कर दिया है।
FIR के अनुसार, यह घटना 16 दिसंबर की है जब पीड़िता में दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। पीड़िता ने बताया कि कोच ने उस पर दबाव डाला था कि वह अपने परफॉर्मेंस की समीक्षा के लिए उनसे होटल में आकर मिले।
यह भी पढ़ें- UP में रद्द हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा, CM योगी ने क्या कारण बताए?
FIR में क्या बताया?
FIR में दर्ज बयान के आधार पर, मैच के बाद कोच ने पीड़िता को फरीदाबाद के सूरजकुंड होटल की लॉबी में मिलने के लिए कहा। कोच उस होटल में ठहरा हुआ था। कोच ने पीड़िता को यह कहकर बुलाया कि वह उसके प्रदर्शन का विश्लेषण करना चाहता है ताकि उसका खेल और बेहतर हो सके। जब वह होटल पहुंची तो उस पर कोच ने अपने कमरे में जाने का दबाव डाला ताकि ज्यादा ध्यान से बातचीत की जा सके।
'परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी'
FIR में कहा गया है कि होटल के कमरे में कोच न पीड़िता के साथ सेक्शुअल असॉल्ट किया। इस घटना के बाद उसने लड़की को धमकी भी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसका करियर बर्बाद कर देगा और लड़की के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें- 35 साल पहले बदल दी थी अंडरवियर, अब केरल के विधायक को हो गई 3 साल की सजा
पुलिस ने क्या बताया?
शिकायत के आधार पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 जनवरी को NIT फरीदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेस (POCSO) ऐक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह साफ किया कि अपराध एक नाबालिग के साथ हुआ है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक सबूत इकट्ठा करने का काम सौंपा गया है। इसमें होटल के CCTV फुटेज, दोनों के कॉल रिकॉर्ड और यात्रा की डिटेल्स शामिल हैं। होटल स्टाफ और अन्य कई गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा, 'आरोप गंभीर हैं। हम सही प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी सबूत सुरक्षित रखे जाएं। साथ ही जांच के तौर पर कोच से पूछताछ की जाएगी।'
