logo

ट्रेंडिंग:

महंगे iPhones भारतीय इकोनॉमी के लिए क्यों हैं फायदेमंद? समझिए

भारत में मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग तेजी से बढ़ रही है और इसमें सबसे बड़ा हाथ Apple के iPhones का है। अब iPhone 16e भी भारत में बनेगा और इसे एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।

iphone

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: Canva)

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया था। 28 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी। इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। भारतीय मार्केट के हिसाब से इसकी कीमत काफी ज्यादा है। वो इसलिए क्योंकि भारतीय स्मार्टफोन खरीदने के लिए औसतन 10 से 20 हजार रुपये ही खर्च करते हैं। 


खैर, अच्छी बात ये है कि Apple ने ऐलान किया है कि वो iPhone 16e की मैनुफैक्चरिंग भारत में भी करेगा। भारत में बने iPhone 16e एक्सपोर्ट भी किए जाएंगे। इसका असर ये होगा कि भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट काफी बढ़ने की उम्मीद है। भारत के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में Apple का बड़ा हिस्सा है। इतना ही नहीं, 'मेड इन इंडिया' टैग वाले iPhones विदेशों में काफी बिक रहे हैं और ये बिक्री लगातार बढ़ रही है।

 

यह भी पढ़ें-- भारत में एलन मस्क की एंट्री क्या मजबूरी है? समझें टेस्ला का पूरा प्लान

iPhone 16e को लेकर Apple का प्लान क्या?

Apple ने गुरुवार को बताया कि वो iPhone 16e को भारत में ही असेंबल करेगा। इनकी बिक्री भारत में भी होगी और कुछ चुनिंदा देशों में एक्सपोर्ट भी किए जाएंगे।


कंपनी ने पिछले साल iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के सभी मॉडल्स भारत में भी बन रहे हैं और यहां से एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। Apple ने बताया कि अब iPhone 16e के साथ-साथ iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स भारत में असेंबल किए जाएंगे, जिन्हें एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।

 


Apple ने इसी हफ्ते iPhone 16e लॉन्च किया है। iPhone 16 सीरीज का ये सस्ता मॉडल है। इसमें A18 चिप, Apple इंटेलिजेंस और 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा है। इसके साथ ही ये फोन सैटेलाइट कम्युनिकेशन को भी सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से SOS, रोडसाइड असिस्टेंस और मैसेज भेज सकते हैं। अगर नेटवर्क एरिया से बाहर हैं तो 'Find My' ऐप के जरिए लोकेशन भेजी जा सकती है।


iPhone 16e को तीन मॉडल- 128GB, 256GB और 512GB में लॉन्च किया गया है। 128GB वाले मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। 256GB वाले की कीमत 69,900 रुपये रखी गई है। वहीं, 512GB वाला मॉडल 89,900 रुपये में मिलेगा। 28 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। शुक्रवार से इसकी प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।

भारत के लिए क्यों खास है iPhone 16 सीरीज?

Apple ने 2017 से भारत में iPhone का प्रोडक्शन शुरू किया था। Apple के तीन बड़े सप्लायर- Foxconn, Pegatron और Wistron हैं। Foxconn और Pegatron का मैनुफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु के चेन्नई में है, जबकि Wistron का प्लांट कर्नाटक के बेंगलुरु में है। सबसे ज्यादा iPhone ताइवानी कंपनी Foxconn बनाती है। भारत में 67% iPhones यही कंपनी बनाती है।


अब तक भारत में Apple के iPhone 13, 14 और 15 सीरीज के बेस मॉडल की मैनुफैक्चरिंग ही होती थी। मगर iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल्स की मैनुफैक्चरिंग भी भारत में हो रही है।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप का टैरिफ अटैक चीन के लिए 'आपदा' तो भारत के लिए 'अवसर' कैसे?

भारत को कैसे फायदा?

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक, 2014-15 की तुलना में 2023-24 में भारत में मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग 22 गुना बढ़ गई है। 2023-24 में 4.22 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन मैनुफैक्चर हुए थे। 


मैनुफैक्चरिंग बढ़ने से भारत को एक्सपोर्ट मार्केट भी कई गुना बढ़ा है। 2023-24 में भारत ने 1.29 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन एक्सपोर्ट किए थे। 2024-25 में 1.80 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट होने की उम्मीद है। जबकि, 2014-15 में सिर्फ 1,556 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ही हुआ था।


भारत के मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट बढ़ाने में Apple का सबसे बड़ा हाथ है। भारत से एक्सपोर्ट होने वाले मोबाइल फोन में 70 फीसदी iPhones होते हैं। एक रिपोर्ट बताती है कि 2023-24 में Apple ने 1.20 लाख करोड़ रुपये के iPhones भारत में बनाए थे, जिसमें से 85 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच Apple करीब 1 लाख करोड़ रुपये के iPhones एक्सपोर्ट कर चुका है।


2023-24 के इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, अभी दुनिया में बिकने वाले 14% iPhones भारत में बनते हैं। 2025-26 तक इसे बढ़ाकर 26% करने का लक्ष्य रखा गया है। 

 

यह भी पढ़ें-- सर्कुलर इकॉनमी से सरकार पैदा करेगी एक करोड़ नौकरी! कैसे?

Apple को भी फायदा?

अभी दुनिया में सबसे ज्यादा iPhones चीन में बनते हैं। हालांकि, अब Apple चीन की बजाय भारत पर फोकस कर रही है। इसकी एक बड़ी वजह PLI स्कीम भी है। इसे मोदी सरकार ने 2020 में शुरू किया था। PLI स्कीम के तहत मैनुफैक्चरिंग और सेल्स बढ़ने पर 4 से 6 फीसदी का इंसेटिव मिलता है। 


इसके अलावा, Apple के लिए भारत बड़ा बाजार है। अभी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में iPhones की हिस्सेदारी बहुत कम है। हालांकि, कुछ सालों में iPhones का मार्केट शेयर बढ़ा है। स्मार्टफोन मार्केट पर नजर रखने वाली Counterpoint Research के मुताबिक, अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में Apple का मार्केट शेयर 10 फीसदी तक पहुंच गया। ये पहली बार है जब भारत में iPhones टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हुए हैं। 


इतना ही नहीं, 2023-24 में भारत से Apple को 2,746 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 2022-23 की तुलना में ये 23 फीसदी ज्यादा था। वहीं, कंपनी ने 2023-24 में 67,122 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था, जो 2022-23 के मुकाबले 36 फीसदी ज्यादा था।


Apple को सबसे ज्यादा कमाई iPhones की बिक्री से होती है और उसके लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। भारतीयों के हिसाब से भले ही iPhones महंगे हों लेकिन अब इनकी बिक्री भी खूब बढ़ रही है। कुल मिलाकर iPhones भारत को मैनुफैक्चरिंग हब बनाने में मदद कर हे हैं, बल्कि Apple को भी फायदा पहुंचा रहे हैं।

Related Topic:#Apple iPhone

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap