एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है। दो दिन में सभी कर्मचारियों को अपना जवाब भेजना है। ईमेल में यह बताना है कि पिछले चार हफ्ते में उन्होंने क्या किया और अगले महीने क्या हासिल करने का लक्ष्य है? एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ हैं। उन्होंने अपना यह ताजा ईमेल xAI के सभी कर्मचारियों को भेजा है। ईमेल के निर्देश के मुताबिक सभी कर्मचारियों को एक-एक पेज की रिपोर्ट बनाकर भेजनी है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने मंगलवार की दोपहर यह ईमेल लिखा है। गुरुवार की दोपहर तक सभी को अपना जवाब भेजना था। ईमेल छोटा और स्पष्ट है। इसमें मस्क ने कहा कि पिछले 4 हफ्ते में आप ने जो किया है और अगले 4 हफ्तों में आप क्या हासिल करने लक्ष्य रखे हैं? एक पेज में लिखकर भेजें।
यह भी पढ़ें: 'मैं पाकिस्तान गया हूं, घर जैसा लगा', चर्चा में पित्रोदा का नया बयान
ईमेल पर जवाब मांगना मस्क का स्टाइल
यह कोई पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों से काम का हिसाब मांगा है। पिछले साल अगस्त महीने में उन्होंने एक्स के कर्मचारियों को भी एक ईमेल भेजा था। जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया। इसके बाद एलन मस्क ने अमेरिका के लाखों संघीय कर्मचारियों को ठीक ऐसा ही ईमेल भेजा। ईमेल में संघीय कर्मचारियों को पिछले हफ्ते के अपने काम का ब्योरा देना था। जवाब नहीं देने पर इस्तीफा मानने की धमकी दी गई थी। विरोध बढ़ने के बाद ईमेल को वापस ले लिया गया। बाद में एलन मस्क की भी दक्षता विभाग से छुट्टी हो गई।
यह भी पढ़ें: 'गांधी परिवार देश छोड़ता दिखेगा', Gen Z वाले बयान पर राहुल पर बरसी BJP
500 कर्मचारियों को हो चुकी छंटनी
एलन मस्क के xAI में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपनी डेटा एनोटेशन टीम में 500 कर्मचारियों को निकाला है। यह वही टीम है जो X के Grok AI चैटबॉट को ट्रेनिंग देती है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि एलन मस्क xAI के कर्मचारियों से जवाब मिलने के बाद क्या करेंगे? एक्स पर जो ग्रोक एआई है, उसे xAI ने ही तैयार किया है। मगर इसका विवादों से नाता भी रहा है। इसके उलटे-सीधे जवाब खूब वायरल होते हैं।