logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली से लेकर मुंबई तक LPG सिलेंडर सस्ता, देखिए अपने शहर की लिस्ट

1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कुछ बदलाव हुए हैं। यह बदलाव दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लागू हुआ है। आइए जानते है क्या है सिलेंडर का नया रेट।

LPG Commercial Gas cylinders

सांकेतिक तस्वीर; Photo Credit: FreePik

नवरात्री के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से आम आदमी को सौगात मिली है। लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) सस्ती हो गई है। 1 अप्रैल से गैस की दरें सस्ती हो गई हैं। कंपनियों ने 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की कमी की है। 1 अप्रैल को दिल्ली से लेकर कोलकाता तक सिलेंडर सस्ता हुआ है। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू इस्तेमाल में आने वाले गैस सिलेंडर का वजन वजन 14 किलो ग्राम होता है। घरेलू एलपीजी की दरें 1 अगस्त 2024 से ही स्थिर हैं।

 

क्रूड ऑयल ग्लोबल प्राइस और अन्य बाजार फैक्टर्स के अधार पर भारत में भी हर महीने की पहली तरीख को इंडियन ऑयल (IOC), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) जैसी तेल कंपनियां, एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमतों में समीक्षा करती हैं। उसी के हिसाब से एलपीजी सिलेंडरों की कीमत को घटाया-बढ़ाया जाता है। 

 

यह भी पढ़ें- ट्रंप के 'टैरिफ का तीर' अमेरिका को ही न लग जाए? क्या हो सकता है असर

अलग-अलग प्रदेशों का प्राइस

  • दिल्ली: 1,762 रुपये (पहले 1,803 रुपये, 41 रुपये की कमी),
  • मुंबई: 1,715 रुपये (पहले 1,756 रुपये, 41 रुपये की कमी),
  • चेन्नई: 1,925 रुपये (पहले 1,966 रुपये, 41 रुपये की कमी),
  • कोलकाता: 1,870 रुपये (पहले 1,911 रुपये, 41 रुपये की कमी),
  • बैंगलोर: 1,839 रुपये (पहले 1,880 रुपये, 41 रुपये की कमी),
  • पटना: 1,947 रुपये (पहले 1,988 रुपये, 41 रुपये की कमी),
  • भोपाल: 1,834 रुपये (पहले 1,875 रुपये, 41 रुपये की कमी),
  • इंदौर: 1,851 रुपये (पहले 1,892 रुपये, 41 रुपये की कमी)

 

इससे पहले कब हुई थी कटौती और बढ़त

6 साल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव कई बार बढ़े हैं और कई बार घटे हैं -

  • 1 अप्रैल 2024 को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30 रुपये से ज्यादा कम किए गए थे।
  • 1 अप्रैल 2023 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 90 रुपये से ज्यादा की कमी की गई थी।
  • 1 अप्रैल 2022 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में लगभग 250 रुपये से ज्यादा तक की बढ़ोत्तरी हुई थी।
  • 1 अप्रैल 2021 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 27 रुपये से 41 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई थी।
  • 1 अप्रैल 2020 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दिल्ली में 96 रुपये की कमी की गई थी।

यह भी पढ़ें- भारत में एलन मस्क की एंट्री क्या मजबूरी है? समझें टेस्ला का पूरा प्लान

घरेलू सिलेंडर प्राइस

घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका रेट लगभग 1 सालों से स्थिर है। 

 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें (अप्रैल 2025):

  • दिल्ली: 14 किलो का सिलेंडर = ₹803
  • लखनऊ: 14 किलो का सिलेंडर = ₹840.50
  • कोलकाता: 14 किलो का सिलेंडर = ₹829
  • मुंबई: 14 किलो का सिलेंडर = ₹802.50
  • चेन्नई: 14 किलो का सिलेंडर = ₹818.50

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap