logo

ट्रेंडिंग:

ब्लैक मंडे 1987 हुआ ट्रेंड! 38 साल पहले की तबाही आने की क्यों है आहट?

अमेरिकी शेयर मार्केट के विश्लेषक जिम क्रैमर के मुताबिक, अमेरिका और अन्य देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर में सबकी निगाहें डोनाल्ड ट्रंप पर टिकी रहेंगी।

Black Monday 1987

डोनाल्ड ट्रंप। Photo Credit- PTI

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाकर आर्थिक मोर्चे पर बाजार में भूचाल मचा दिया है। टैरिफ लगने के बाद ही अमेरिकी शेयर मार्केट हिल गया है। अब कल यानी सोमवार का दिन शेयर मार्केट के लिए कैसा रहेगा इसपर दुनिया की नजरें टिकी हुई है। माना जा रहा है कि कल का दिन अमेरिकी बाजार के लिए संकट भरा हो सकता है। 

 

अमेरिकी शेयर मार्केट के विश्लेषक जिम क्रैमर ने इसको लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सोमवार (7 अप्रैल) का दिन 1987 के 'ब्लैक मंडे' जैसी ही तबाही हो सकती है, जब अमेरिका की शेयर मार्केट में एक दिन में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद दुनिया भर के बाजार धराशायी हो गए थे। अमेरिका के डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 22.6 फीसदी की गिरावट आई थी।

 

यूएस मार्केट क्रैश हो सकता है- क्रैमर

 

जिम क्रैमर की यह चेतावनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद आई है। क्रैमर के मुताबिक, अमेरिका और अन्य देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर में सबकी निगाहें डोनाल्ड ट्रंप पर रहेंगी। उनका कहना है कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप अडियल रुख अपनाते हैं और पिछले कुछ दिनों में जो कुछ नुकसान हुआ है, उसे कम करने की कोशिश नहीं करते हैं तो मार्केट क्रैश हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप पर घिरे पीयूष गोयल, अब हेल्पलाइन डेस्क बनाने का किया ऐलान

 

1987 जैसी तबाही आ सकती है

 

क्रैमर ने चेतावनी दी कि बाजारों में 1987 जैसी तबाही आ सकती है। अनुभवी मार्केट के जानकार ने जोर देकर कहा कि अगर ट्रंप उन देशों से संपर्क नहीं करते हैं, जिन्होंने बदले में टैरिफ नहीं लगाए हैं। साथ ही उन देशों को प्रोत्साहन नहीं देते हैं तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

 

भारतीय शेयर मार्केट पर असर हो सकता है

 

उन्होंने 7 अप्रैल के बाजार को लेकर कहा, 'अगर राष्ट्रपति नियमों के अनुसार काम करने वाले इन देशों और कंपनियों से बात या उन्हें प्रोत्साहित नहीं करते हैं, तो 1987 का की घटना हो सकती है। हमें 1897 को देखने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हम इसे सोमवार तक जान लेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में एक दिन में लोगों के 10 लाख करोड़ स्वाहा, ट्रंप हैं वजह?

 

अमेरिका के शेयर बाजार का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी हो सकता है क्योंकि ट्रंप के टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद बीते शुक्रवार को भारतीय बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इस गिरावट में निवेशकों की संपत्ति में 10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।

 

सेंसेक्स 930.67 अंक टूटा था

 

बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 930.67 अंक गिरकर 75,364.69 पर बंद हुआ था। निफ्टी 345.65 अंक गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान यह 1,054.81 अंक टूटकर 75,240.55 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap