logo

ट्रेंडिंग:

BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, कैसे करें अप्लाई?

BSSC ने बताया है कि BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए 23,175 पदों हेतु रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को डेडलाइन से पहले आवेदन पूरा करना होगा।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने बताया है कि बिहार BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 23,175 इंटर लेवल पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे तय समय से पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें और फीस जमा कर दें। BSSC ने अभ्यर्थियों को एक और अवसर देने के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की थी।

 

योग्य उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन पोर्टल https://www.onlinebssc.com/25interlevela/ पर उपलब्ध हैं।

 

यह भी पढ़ें- CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन कैसे करें? एक-एक बात जानिए

क्या हैं नियम?

  • आवेदकों के लिए आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 37 वर्ष है, जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट लागू होगी।
  • पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।
  • सेलेक्शन प्रोसेस में प्रीलिम्स और मेन्स लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट  शामिल है।
  • सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है, जिसका पेंमेट ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • फीस पेमेंट और रजिस्ट्रेशन सोमवार (15 दिसंबर) रात 11:59 बजे बंद हो जाएगा।
  • अंतिम ऑनलाइन सबमिशन की डेडलाइन 18 दिसंबर 2025 है।

 

यह भर्ती बिहार BSSC सेकंड इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा के माध्यम से की जा रही है, और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय की तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए सभी औपचारिकताएं समय से पहले पूरी कर लें। 

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्या करें?

  • ऑफिसियल BSSC पोर्टल https://www.onlinebssc.com/25interlevela/ पर जाएं।
  • बिहार BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी जरूरी पर्सनल और शैक्षिक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और 100 रुपये का शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • 18 दिसंबर 2025 से पहले पूरा किया गया आवेदन जमा करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट लें।

 

यह भी पढ़ें- CBSE या ICSE किसमें करवाएं बच्चे का एडमिशन? 5 प्वाइंट में फर्क समझ लीजिए

 

उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन https://www.onlinebssc.com/25interlevela/awscdn/notice/02_23A_Advt.pdf से डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में योग्यता,  वैकेंसी, चयन प्रक्रिया और अप्लाई के नियम के बारे में जानकारी शामिल है। एप्लीकेशन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और सबमिशन के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस देता है।

Related Topic:#Career News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap