logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में TGT शिक्षकों की भर्ती के फॉर्म शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

दिल्ली में TGT टीचर के 5346 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

DSSSB TGT Vacancy

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5346 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरु कर दिया है। इस भर्ती के लिए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इसके लिए 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। 

 

इस भर्ती के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है। हालांकि, नियमों के अनुसार, अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती में चयन के बाद पे-लेवल 7 के अनुसार सैलरी मिलेगी। 

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया को शिक्षित करता था बिहार, अब टॉप 100 में नहीं है एक भी कॉलेज

कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट में सबसे नीचे LINK FOR ONLINE APPLICATION REGISTRATION SYSTEM(OARS) पर क्लिक करें
  • अब अगर आपने OARS पर आईडी नहीं बनाई है तो साइन-ईन करें नहीं तो लॉगिन करें
  • अपना मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल आईडी जैसी बेसिक डिटेल्स भरें।
  • सारी डिटेल्स चेक करने के बाद सब्मिट कर दें
  • इसके बाद आपको OARS रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें
  • OARS आईडी बनाने के बाद लॉगिन करें और dsssb tgc vacancy पर क्लिक करें
  • अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और अन्य सारी डिटेल्स भरें
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें
  • इसके बाद अपना पूरा फॉर्म दोबारा से जांच लें
  • पेमेंट का भुगतान करें
  • इसके बाद आप फाइनल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं
  • इस पीडीएफ को अपने पास सुरक्षित रखें

कितनी लगेगी फीस?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए फॉर्म के साथ आपको फीस भी जमा करनी होगी। जब तक आप फीस जमा नहीं करते तब तक आपका फॉर्म जमा नहीं होगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। SC, ST, PwD और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। महिला उम्मीदवारों को कोई भी फीस जमा नहीं करनी है। इस फॉर्म की फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली पुलिस में 7565 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

कौन कर सकते हैं अप्लाई?

दिल्ली TGT टीचर की इस भर्ती के जरिए मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस, हिन्दी, संस्कृत जैसे कुल 19 सब्जेक्ट्स के टीचरों को नियु्क्त किया जाएगा। इस भर्ती के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और इसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसके अलावा BEd की डिग्री या फिर इसके समानांतर कोई अन्य एजुकेशन डिग्री होना भी जरूरी है। इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे, जिनके पास एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ-साथ CTET की परीक्षा भी पास की होनी चाहिए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap