logo

ट्रेंडिंग:

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की है तगड़ी डिमांड, जान लीजिए क्या पढ़ना होगा

देश में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के कारण साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। 12वीं के बाद साइबर सिक्योरिटी में कोर्स करके आप इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।

cyber security expert

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आज के डिजिटल युग में हर एक काम ऑनलाइन हो रहा है। घर का सामान खरीदने से लेकर डॉक्यूमेंट स्टोर करने तक हर एक काम ऑनलाइन हो रहा है। जैसे-जैसे ऑनलाइन कामकाज बढ़ा है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बैंकिंग फ्रॉड, डेटा चोरी, हैकिंग और ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। साइबर क्राइम का शिकार होकर कई लोग अपनी पूरे जीवन की कमाई भी खो देते हैं। डिजिटल अरेस्ट जैसे तरीकों से अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में साइबर क्राइम को रोकने और डिजिटल सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है।

 

साइबर सिक्योरिटी आज के समय में एक बेहतरीन और स्मार्ट करियर ऑप्शन बनकर उभरा है। लोकल लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक अलग-अलग रोल में साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ रही है। बीते एक दशक में इस फील्ड में बहुत तेजी आई है और लोग इसे एक करियर ऑप्शन के रूप में देखने लगे हैं। इस फील्ड में 12वीं के बाद भी करियर शुरू किया जा सकता है और ग्रेजुएशन के बाद भी इसमें स्पेशलाइजेशन करके अच्छी नौकरी पाई जा सकती हैआईटी सेक्टर के साथ-साथ सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की संस्थाओं में इनकी जरूरत है। 

 

यह भी पढ़ें-- BSF में पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण, नए नियम की ABCD समझिए

 

क्या काम करना होता है?

साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स का काम कंप्यूटर नेटवर्क, सर्वर और डेटा को सुरक्षित रखना होता है। इसमें लोगों की डिवाइस पर आने वाले वायरल से लेकर बैंकिंग फ्रॉड तक पर नजर रखी जाती है। साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स का काम किसी भी सिस्टम में मौजूद कमियों को पहचानना और साइबर अटैक से बचाने की कोशिश करना है। इस फील्ड में कई तरह के जॉब रोल्स होते हैं और हर एक का काम अलग-अलग होता है।

  • साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • एथिकल हैकर
  • नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर
  • इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर
  • साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेटर

 

क्या पढ़ाई करनी होगी?

अगर आप साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरते सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं। आप 12वीं के बाद इस करियर फील्ड में काम आने वाले कोर्स को चुन सकते हैं। 12वीं के बाद साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाने के लिए आप बीसीए, बीटेक कंप्यूटर साइंस या आईटी, बीएससी आईटी,बीएससी इन साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स कर सकते हैं। बीटेक में आपको साइबर सिक्योरिटी सब्जेक्ट चुनने का मौका मिल सकता है।

 

ग्रेजुएशन के बाद एमसीए, एमटेक, एमएस इन साइबर सिक्योरिटी या डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी किए जा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स से भी सर्टिफाइड कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा एथिकल हैकिंग, नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े सर्टिफिकेशन इस फील्ड में आपके करियर की शुरुआत हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका, आ गया NDA और CDS का फॉर्म

कितनी मिलती है सैलरी?

साइबर सिक्योरिटी उभरता हुआ करियर फील्ड है। इसमें आपकी स्किल्स के आधार पर ही आपको सैलरी मिलती है। आपको शुरुआती सैलरी कितनी मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किन स्किल्स को सीखकर इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। आम तौर पर फ्रेशर्स को शुरुआत में 4 से 6 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिल सकता है। अनुभव बढ़ने के साथ यह सैलरी 10 से 20 लाख रुपये सालाना या उससे भी ज्यादा हो सकती है।

 

बड़ी आईटी कंपनियां और मल्टीनेशनल कंपनियां इस फील्ड में ज्यादा सैलरी देती हैं। जब आपको कुछ साल का अनुभव हो जाता है और आपकी स्किल्स बढ़ जात हैं तो आपको प्रोफेशनल्स सीनियर सिक्योरिटी मैनेजर, चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO) जैसे बड़े पदों तक पहुंचने का मौका मिल सकता है। आने वाले समय में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मांग और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। यह एक उभरता करियर फील्ड है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap