logo

ट्रेंडिंग:

SSC ने CGL टियर-2 में किया बदलाव, इस साल मेन पेपर से पहले होगा DEST स्किल टेस्ट

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन CGL की टियर-2 परीक्षा में DEST टेस्ट आयोजित करवाती है। इस टेस्ट को डेटा एंट्री स्किल टेस्ट कहा जाता है और यह एक क्वालिफाइंग टेस्ट होता है।

typing test

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: SORA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने इस साल की शुरुआती परीक्षाओं को शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल की परीक्षा को 18 जनवरी से करवाने का फैसला किया है। बड़ा बदलाव करते हुए एसएससी ने डेटा एंट्री स्किल टेस्ट यानी डीईएसटी को मुख्य परीक्षा से पहले करवाने का फैसला किया है। इस टेस्ट में उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड चेक की जाती है। 

 

डीईएसटी टेस्ट का आपकी फाइनल मेरिट में कोई हिस्सा नहीं होता। यह सिर्फ एक क्वालिफाइंग टेस्ट होता है यानी जो उम्मीदवार इस टेस्ट को पास नहीं कर पाएंगे, वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या कम हो जाएगी। उम्मीदवारों की संख्या कम होने का सीधा असर कटऑफ पर भी दिखेगा और संभव है कि कटऑफ कम हो जाए। 

 

यह भी पढ़ें--  SSC ने जारी किया शेड्यूल, यहां देखें SSC CGL टियर-2 का पूरा टाइम टेबल

परीक्षा का शेड्यूल

SSC ने CGL टियर-2 परीक्षा का पेपर-वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को दो दिनों में आयोजित होगी। 18 जनवरी 2026 को पेपर-1 का सेक्शन-4 आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्किल टेस्ट (DEST) होगा।

 

19 जनवरी 2026 को पेपर-1 के सेक्शन-1 में मैथ मेटिक्स एबिलिटी, रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस पूछा जाएगा। इसी दिन पेपर-1 के सेक्शन-2 में इंग्लिश लैंग्वेज, कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस का पेपर होगा।  इसके अलावा 19 तारीख को ही सेक्शन-3 में कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा। 19 जनवरी को ही पेपर-2 का स्टैटिस्टिक्स विषय का पेपर भी लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: नहीं मिला था स्लॉट तो अब दे सकेंगे परीक्षा

DEST की तैयारी कैसे करें?

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन CGL की टियर-2 परीक्षा में DEST टेस्ट आयोजित करवाती है। इस टेस्ट को डेटा एंट्री स्किल टेस्ट कहा जाता है। इसकी तैयारी के लिए आपको टाइपिंग स्पीड और सही टाइपिंग यानी एक्युरेसी पर ध्यान देना होगा। इस टेस्ट में तय समय में दिया गया पैराग्राफ कंप्यूटर पर टाइप करना होता है, इसलिए हर दिन 30-40 मिनट टाइपिंग की प्रैक्टिस करें। टाइप करते समय सही स्पेलिंग, बड़े-छोटे अक्षर और चिन्हों का ध्यान रखें। इस टेस्ट में एक छोटी सी गलती भी आपके नंबर काट सकती है। शुरुआत में आपको थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन बाद में आप आसानी से टाइप कर पाओगे।

 

अगर आपको टाइपिंग नहीं आती तो आप यूट्यूब पर जाकर ट्यूटोरियल देखकर आसानी से 2-3 दिन में टाइपिंग सीख सकते हैं। कोशिश करें कि कीबोर्ड देखे बिना ही टाइप करने की आदत बन जाए। इससे स्पीड और एक्युरेसी दोनों बेहतर होंगी। इसके साथ ही आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट लगाकर भी तैयारी कर सकते हैं। मॉक टेस्ट के लिए आपको बस गूगल पर जाकर टाइपिंग टेस्ट सर्च करना है।  एसएससी DEST में आमतौर पर MS Word जैसा सिस्टम होता है, इसलिए कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। अगर आप हर रोज 10-15 दिन प्रैक्टिस करते हैं तो आप आसानी से इस टेस्ट को निकाल सकते हैं। 

Related Topic:#SSC

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap