देशभर के युवाओं को बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) चलाई है। यह योजना युवाओं को न सिर्फ अपना स्किल्स सिखने का मौका दे रही है बल्कि इसके जरिए भविष्य में उनके लिए रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं। इस इंटर्नशिप स्कीम के तहत टॉप 500 कंपनियों और मंत्रालयों में एक साल तक इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। साथ ही इंटर्न को हर महीने पैसा भी मिलेगा। इस इंटर्नशिप के लिए अगले राउंड की प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो सकती है।
जब भी यह पोर्टल खुलेगा तो छात्र इस इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता कम से कम 10वीं पास होना है। साथ ही आवेदन करने के लिए 21-24 साल के बीच उम्र होनी चाहिए। यह इंटर्नशिप सिर्फ उन युवाओं के लिए है जिनके परिवार की आय सालाना आठ लाख से कम है और परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं है।
यह भी पढ़ें-- PMIS: 1.50 लाख को इंटर्नशिप का ऑफर, 90% युवाओं ने जॉइन ही नहीं किया
क्या है यह इंटर्नशिप स्कीम?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार की एक नई पहल है। 2024-25 के बजट में इसकी घोषणा की गई थी। इसके जरिए युवाओं को देश की टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओं को काम का असली अनुभव देना है ताकि वे करियर की शुरुआत में ही आने वाले समय की चुनौतियों के बारे में जान सकें। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि पांच साल के अंदर एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाए।
बता दें कि 2024-25 के बजट में इस स्कीम के लिए 2,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। 2024-25 में इस स्कीम पर कुल 380 करोड़ रुपये ही खर्च हुए। 2025-26 के लिए 10,831 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
इस इंटर्नशिप के फायदे क्या हैं?
इस इंटर्नशिप के कई फायदे हैं। अगर युवा इस इंटर्नशिप को करते हैं तो कंपनियां उन्हें जॉब मार्केट के लिए तैयार होने में मदद करेंगी, जिससे भविष्य में उन्हें अच्छी नौकरी पाने में आसानी होगी।
- कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को मौका
- इंटर्नशिप पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा
- मंत्रालय, सरकारी विभाग और प्राइवेट कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा
- युवाओं के पास नौकरी के बेहतर विकल्प तैयार होंगे
- हर महीने काम करने के बदले पैसा मिलेगा
- सरकार की अन्य योजना (पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा) का लाभ भी मिलेगा
यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?
कितना पैसा मिलेगा?
इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को एक बार में 6,000 रुपये मिलेंगे। इसके बाद हर महीने सरकार की तरफ से 4,500 और कंपनी अपनी की तरफ से 500 रुपये मिलेंगे। युवाओं को 1 साल इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। अगर कंपनी चाहे तो इंटर्न का काम देखकर अपनी तरफ से उन्हें 500 रुपये से ज्यादा भी दे सकती हैं। हालांकि, यह इंटर्न के काम और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
किन कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप
इस इंटर्नशिप के जरिए देश की टॉप मल्टी नेशनल कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी। इसके अलावा युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालय और विभाग में भी काम करने का मौका मिल सकता है। टाटा, रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां भी इस इंटर्नशिप में युवाओं को मौका देंगी।
यह भी पढ़े -- नासा में वैज्ञानिक कैसे बनते हैं? 12वीं के बाद करें यह कोर्स
सभी कंपनियों की लिस्ट इस इंटर्नशिप के आधिकारिक पोर्टल पर जारी की गई है। युवा अपनी पसंद के हिसाब से कंपनियों को चुन सकते हैं और उनमें अप्लाई कर सकते हैं। सरकार नामों को शॉर्ट लिस्ट करेगी और कंपनियों के पास भेज देगी। इसके बाद कंपनियां अपने हिसाब से युवाओं को इंटर्नशिप देंगी।