विदेश में पढ़ाई करने का सपना लाखों छात्रों का होता है लेकिन बहुत सारे छात्र पैसों की कमी की वजह से विदेश में पढ़ाई के लिए नहीं जा पाते। ऐसे छात्रों के लिए भारत सरकार और इंटरनेशनल इंस्टीट्यू्ट्स कई स्कॉलरशिप चलाते हैं, जिनकी मदद से छात्रों का विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा हो जाता है। कुछ स्कॉलपरशिप स्कीम्स तो ऐसी हैं जिनमें आपकी फीस से लेकर रहने के खर्च तक का इंतजाम हो जाता है।
अगर आप भारत के नागरिक हैं या फिर कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक हैं तो आप कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्र ब्रिटेन में जाकर पोस्टग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। इस स्कीम के जरिए हर साल करीब 700 छात्रों को यह स्कॉलरशिप मिलती है। हर साल निकलने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://cscuk.fcdo.gov.uk/apply/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम की सारी गाइडलाइंस आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें-- CBSE सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप रजिसट्रेशन शुरू, जानिए जरूरी बातें
नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप (NOS)
नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप का फायदा SC, ST, OBC और EWS कैटेगरी के छात्रों को मिल सकता है। इस स्कॉलरशिप के जरिए आप मास्टर्स और पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में जा सकते हैं। स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, कंटिजेंसी अलाउंस और हवाई यात्रा का खर्च शामिल है। यह स्कॉलरशिप सामाजिक रूप से पिछड़े तबकों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के लिए आप nosmsje.gov.in/nosmsje/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए आप 24 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
ग्रेट स्कॉलरशिप्स इंडिया
भारत से ब्रिटने जाने वाले छात्रों को पढ़ाई के लिए ब्रिटेन सरकार ग्रेट स्कॉलरशिप इंडिया चलाती है। इस स्कॉलरशिप के जरिए पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए छात्रों को मदद दी जा सकती है। इसके तहत 10,000 यूरो तक की ट्यूशन फीस कवर की जाती है। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज में आप एडमिशन ले सकते हैं। आप https://www.britishcouncil.in/study-uk/scholarships/great-scholarships पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
फुलब्राइट-नेहरू मास्टर्स फेलोशिप
यह स्कॉलरशिप उन यंग प्रोफेशनल्स और ग्रेजुएट्स के लिए है, जो अमेरिका में मास्टर्स डिग्री करना चाहते हैं। इसमें पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इंटरनेशनल अफेयर्स, एनवायरनमेंटल साइंस और जेंडर स्टडीज जैसे कोर्स शामिल हैं। इसके तहत ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, फ्लाइट से सफर का खर्च और हेल्थ इंश्योरेंस कवर किया जाता है। इस स्कीम के लिए आप https://www.usief.org.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
रोड्स स्कॉलरशिप
दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए रोड्स स्कॉलरशिप आपकी मदद कर सकती है। रोड्स स्कॉलरशिप ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए मिलता है। यह स्कॉलरशिप मेरिट के आधार पर दी जाती है। इसके लिए आप www.rhodeshouse.ox.ac.uk/scholarships/applications/india/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।