logo

ट्रेंडिंग:

UP: GIC लेक्चरर के 1516 पदों पर होगी भर्ती, फॉर्म भरने का तरीका जानिए

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सरकारी इंटर कॉलेजों में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 12 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है।

Uttar Pradesh public service commission

सांकेतिक फोटो, Photo Credit: Freepik

उत्तर प्रदेश के जो युवा लेक्चरर बनना चाहते हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इंटर कॉलेज में प्रवक्ता (लेक्चरर) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, 1516 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। आयोग ने इस भर्ती के लिए 12 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। जो भी युवा इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

 

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है जबकि ऑनलाइन आवेदन में सुधार या संशोधन और फीस जमा करने की लास्ट डेट 19 सितंबर 2025 है। गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (पुरुष) में लेक्चरर के 777 पद, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (महिला) में लेक्चरर के 694 पद हैं। इसके अलावा दृष्टिबाधित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में 43 पद और उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय के अध्यापक वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं। कुल मिलाकर 1516 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- फिर आया UP पुलिस में दरोगा बनने का मौका, 4543 पदों पर होगी भर्ती

कितनी होनी चाहिए उम्र?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में लेक्चरर की भर्ती के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए। 

कितनी फीस देनी होगी?

इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 125 रुपये आवेदन फीस के रूप में देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों को 65 रुपये फीस देनी होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन पेमेंट के जरिए फीस का भुगतान कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई?

इस भर्ती का फॉर्म उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर है। इसी वेबसाइट पर उम्मीदवार अपना फॉर्म भरेंगें। हालांकि, फॉर्म भरने के लिए OTR की आवश्यकता होगी। इसलिए उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले ही OTR की प्रक्रिया पूरी कर लें। बिना OTR के कोई भी उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: स्कूलों में एंट्री से लेकर क्लास तक CCTV अनिवार्य, CBSE ने दिया आदेश

 

  • आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
  • APPLY पर क्लिक करें
  • OTR नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें
  • इसके बाद डैशबोर्ड दिखेगा
  • डैशबोर्ड पर सब्मिट डिटेल पर क्लिक करें 
  • जरूरी जानाकरी भरें 
  • 'प्रोसिड फॉर फी पेमेंट' पर क्लिक करें
  • इसके बाद पेमेंट करें
  • अंत में अपना फॉर्म की पीडीएफ या प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें

B. Ed. होना जरूरी

इस भर्ती में एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि BEd को जरूरी कर दिया गया है। पिछली भर्ती में शैक्षणिक योग्यता में सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएशन होना ही जरूरी था लेकिन अब BEd भी जरूरी कर दिया गया है। आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से BEd की डिग्री को जरूरी कर दिया है। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट भी जरूरी किए गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- राजस्थान में टीचर के 6500 पदों पर निकली भर्ती, 19 अगस्त से करें अप्लाई

खत्म हुआ पांच साल का इंतजार

पिछले पांच सालों में यह पहली बड़ी भर्ती है। इससे पहले लेक्चरर की भर्ती के लिए विज्ञापन दिसंबर 2020 में जारी किया गया था। इसमें कुल  1,473 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इसके बाद से कोई बड़ी लेक्चरर की भर्ती नहीं निकली है। इस भर्ती के बाद भी इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की डिमांड पूरी नहीं हुई। अब सरकार ने 1516 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। साथ ही सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी दी जाएगी। 

Related Topic:#Career News#Jobs

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap