भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय देशभर के स्कूलों के लिए में विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन कर रहा है। इसमें देशभर के 6वीं से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं। इस बिल्डथॉन के जरिए सरकार इनोवेशन, क्रिएटिविटी और डिजिटल नॉलेज को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास अब सिर्फ दो ही दिनों का समय बचा है। सराकर ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 6 अक्टूबर तय की है। इसमें सरकार से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आप vbb.mic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बिल्डाथॉन के लॉन्च पर शिक्षा मंत्री ने कहा था कि यह बिल्डथॉन केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि एक कोर्डिनेटेड राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसे छात्रों को राष्ट्रीय महत्व के चार प्रमुख विषयों को साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत को एक साथ जोड़ा जाएगा। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रैक्टिकल रूप देने के लिए करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें-- CBSE सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप रजिसट्रेशन शुरू, जानिए जरूरी बातें
कब क्या होगा?
फेज 1ः परियोजना का लॉन्च 23 सितंबर 2025
फेज 2 स्कूल लेवल पर प्रतियोगिताएं 23 सितंबर से 12 अक्टूबर
फेज 3 राष्ट्रीय लाइव बिल्डथॉन 13 अक्टूबर
फेज 4 एंट्री सबमिशन 14 से 31 अक्टूबर
फेज 5 प्रोजेक्ट का मूल्यांकन नवंबर
फेज 6 विजेता की घोषणा दिसंबर
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले vbb.mic.gov.in पर जाएं
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
- सिलेक्ट स्टूडेंट या टीम रजिस्ट्रेशन
- Team ID डालें और पासवर्ड डालें
- अपनी पूरी टीम की डिटेल्स डालें
- थीम सिलेक्ट करें
- फॉर्म सब्मिट करें

1 करोड़ का इनाम
इस प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर 10 विजेता घोषित किए जाएंगे। इन विजेताओं को कुल 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। साथ ही सभी जिला स्तर, राज्य स्तर और नेशनल लेवल के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। विजेताओं को पेटेंट फाइल करने , स्टार्टअप्स बनाने के लिए सहायता मिलेगी।