logo

ट्रेंडिंग:

IPL Auction: कौन हैं मुंबई के अमन खान, जिनके लिए CSK ने खर्च किए 40 लाख

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL ऑक्शन 2026 में अमन खान को 40 लाख रुपये की बेस प्राइज देकर टीम में शामिल किया है। आइए जानते हैं अमन खान कौन हैं, आजतक का इनका क्रिकेट करियर कैसा रहा है।

news image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक बार फिर अपनी पारंपरिक सोच और दीर्घकालिक रणनीति का परिचय देते हुए मुंबई के उभरते ऑलराउंडर अमन खान पर भरोसा जताया है। 40 लाख रुपये की बेस प्राइस में अमन को अपने साथ जोड़कर सीएसके ने न सिर्फ अपनी घरेलू खिलाड़ियों की ताकत बढ़ाई है, बल्कि मिडिल ऑर्डर और डेथ ओवर्स के लिए एक अच्छा विकल्प भी तैयार किया है।

 

दमदार हिटिंग, दबाव में बल्लेबाजी और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी करने की क्षमता के चलते अमन खान को भविष्य के लिए एक अहम माना जा रहा है, जो आने वाले सीजन में चेन्नई की टीम को संतुलन और गहराई दे सकता है। सीएसके ने उन्हें अपनी घरेलू टीम की मजबूती और मिडिल ऑर्डर को ताकत देने के लिए चुना है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है कोलकाता नाइट राइडर्स? देखिए पूरी लिस्ट

अमन खान कौन हैं?

अमन खान का जन्म 23 नवंबर 1996 को मुंबई में हुआ था। वह दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज हैं और एक ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए मुंबई के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 डेब्यू किया, जहां धीरे-धीरे एक फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई।

 

सीएसके से पहले अमन खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। इन टीमों के साथ उन्हें ज्यादा मौके तो नहीं मिले लेकिन उन्होंने कुछ अहम पारियां खेलकर अपनी क्षमता दिखाई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई उनकी 51 रन की जुझारू पारी को खास तौर पर याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने दबाव में खेलना दिखाया। अब तक खेले गए 12 आईपीएल मैचों में उन्होंने 115 रन बनाए हैं, हालांकि फ्रेंचाइजी उनके आंकड़ों से ज्यादा उनकी आक्रामक सोच और लंबे शॉट खेलने की काबिलियत को महत्व देती हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है चेन्नई सुपर किंग्स? पूरी लिस्ट देखिए

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कैसे साबित हो सकते हैं गेम चेंजर?

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अमन खान को मिडिल ऑर्डर में एक लचीले विकल्प के तौर पर देखेगी, जो नंबर 5 से 7 के बीच कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह डेथ ओवर्स में तेजी से रन बना सकते हैं और हालात अनुकूल होने पर 1-2 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। चेन्नई की पिच पर जहां समझदारी भरी बल्लेबाजी और धीमी गेंदबाजी कारगर रहती है, वहां अमन की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने की क्षमता उन्हें धीरे-धीरे एक अहम ऑलराउंडर में बदल सकती है। पूरे सीजन के दौरान वह एक साधारण स्क्वॉड खिलाड़ी से प्रभावशाली मैच विनर के रूप में उभर सकते हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap