logo

ट्रेंडिंग:

कंकड़बाग फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, 4 गिरफ्तार

पटना में मंगलवार को दोपहर दो बजे के लगभग कंकड़बाग इलाके में बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर एरिया को घेर लिया। अब 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Representative image । Photo Credit:PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit:PTI

बिहार के कंकड़बाग में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 फरवरी दोपहर 2 बजे की है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है जिसके मुताबिक धर्मेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने एक जमीन पर कब्जा जमाने के लिए बदमाशों को बुलाया था। बदमाशों ने पहुंचते ही 4 राउंड फायरिंग की जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस को बुलाया। हालांकि, बदमाश फायरिंग करने के बाद आस-पास के घरों में छिप गए थे जिसकी वजह से लोगों में काफी दहशत थी।ॉ

 

लेकिन पुलिस के साथ STF मौके पर पहुंच गई और पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उन्होंने अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की। बाद में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।

 

ये भी पढ़ें- भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखे अक्षय कुमार, 'महाकाल चलो' गाना रिलीज

मामले पर तेजस्वी यादव का आया बयान

तेजस्वी यादव ने कहा अपने X हैन्डल पर कहा कि 'बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं जब 200 राउंड गोलियां न चलती हों। अपहरण हो रहे हैं। हिरासत में लोगों को पीटा जा रहा है। हिरासत में मौत हो रही हैं। ये क्रिमिनल डिसऑर्डर है। मुख्यमंत्री अचेत हैं, उन्हें कोई लेना देना नहीं है। उन्हें कुछ खास अधिकारी जितना लिखकर देते हैं उतना ही वो देखते हैं, बाकी सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है।'

 

पुलिस ने बताया पूरा मामला

पटना एसएसपी अवकाश कुमार के अनुसार 'यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा था। विग्रहपुर का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह यादव पुराना अपराधी है. आज वह अपने सहयोगियों के साथ जमीन कब्ज़ा करने पहुंचा था लेकिन पुलिस को तुरंत सूचना मिल गई। आम नागरिकों को कोई क्षति न पहुंचे इसका ध्यान रखते हुए पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। करीब एक घंटे तक यह ऑपरेशन चला है। जिन चार लोगों को पकड़ा गया है उनका आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है लेकिन धर्मेंद्र यादव फरार है वह पुराना अपराधी है।'

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap