logo

ट्रेंडिंग:

बिहार में टिकट दिलाने के नाम पर हो रही ठगी, मंत्रियों को मिल रही धमकी

बिहार में टिकट के नाम पर ठगी और वसूली किए जाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा कुछ लोगों के द्वारा मंत्रियों को धमकी देने का दौर भी शुरू हो चुका है।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

संजय सिंह, पटना: चुनाव नजदीक आते ही तरह-तरह का खेल शुरू हो जाता है। कांग्रेस का टिकट दिलाने के नाम पर कुछ अमीर प्रत्याशियों को ठगे जाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि कुछ लोग पार्टी की छवि खराब करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उधर कांग्रेस के लीगल सेल ने राहुल गांधी को धमकी दिए जाने के विरोध में भाजपा के एक प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर सोशल मीडिया पर राज्य सरकार के मंत्री जयंत राज कुशवाहा और नीरज कुमार बबलू को धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है। 


विधानसभा का टिकट पाने के लिए सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी है। लोग किसी भी तरह से टिकट लेने पर आमदा हैं। इसी का फायदा उठाकर ठग भी अपना जुगाड़ बैठा रहे हैं। वे राजनीतिक रूप से कमजोर नेटवर्क वाले संभावित प्रत्याशियों को अपना निशाना बना रहे हैं। टिकट चाहनेवालों को यह झांसा दिया जाता है कि उन्हें केंद्रीय नेताओं से मिलवाया जाएगा। मिलने के बाद उनकी टिकट की व्यवस्था पक्की हो जाएगी। प्रदेश के नेताओं के पास जब यह शिकायत पहुंची तो वे सक्रिय हो गए। नेताओं की सक्रियता को देख दलाल भाग खड़े हुए।

 

यह भी पढ़ेंड्राइविंग के समय आया हार्ट अटैक, दिल के डॉक्टर के क्लीनिक में घुसी कार

आई थी फर्जी कॉल

समस्तीपुर के कल्याणपुर के कांग्रेस का टिकट पानेवाले एक व्यक्ति को फर्जी कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कांग्रेस का ऑब्जर्बर बताया था। बाद में जब उस नंबर की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया। इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का कहना है कि पार्टी की साख को खराब करने के लिए यह साजिश रची गई है। टिकट वितरण में किसी तरह के धन का लेन-देन नहीं होता है। उन्होंने संभावित प्रत्याशियों से अपील की है कि यदि कोई पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व को दें। बात खुलने के बाद दलालों की सक्रियता कम हो गई है।

धमकी देने वाला गिरफ्तार 

बांका जिले के अमरपुर विधानसभा के विधायक और राज्य सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा को फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जयंत इस इलाके के लोकप्रिय नेता हैं। पहले इस क्षेत्र से इनके पिता विधायक हुआ करते थे। उनकी सरलता की चर्चा पूरे इलाके में होती है। आखिरकार जयंत को धमकी क्यों दी गई यह बात लोगों की समझ में नहीं आई। पुलिस ने इस मामले में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह सलेमपुर गांव का निवासी संदीप पासवान है। उसकी गिरफ्तारी पंजाब के लुधियाना से हुई है। मंत्री के सचिव मोहन सिंह ने इस मामले को लेकर अमरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

मंत्री नीरज को हत्या की धमकी

सूबे के पीएचईडी मंत्री और छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी अररिया निवासी परवेज खान ने अपनी फेसबुक आइडी से फेसबुक पर लाइव होकर दी है। फेसबुक लाइव के दौरान आरोपी ने कहा कि वह विधायक के खिलाफ मूवमेंट बनाएगा और दंगा फैलाएगा। इसके अलावा गोलियों से भून देने की धमकी दी गई है। विधायक की सूचना पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी को लेकर आरोपी के घर छापामारी भी की गई, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के डर से वह चंडीगढ़ फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत-PAK सीजफायर का क्रेडिट लिया, असिम मुनीर की तारीफ भी की

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर मुकदमा

कांग्रेस के लीगल सेल ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पिंटू महादेव पर राहुल गांधी को धमकी दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है। यह प्राथमिकी पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि एक टीवी शो के दौरान राहुल गांधी को धमकी दी गई थी। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञानरंजन का कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी को धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले प्रवक्ता को पार्टी के बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से पिंटू महादेव पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap