अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने के दावे को दोहराया। उन्होंने कहा कि आसिम मुनीर ने उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध रुकवाने का श्रेय दिया है।
आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ के साथ अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने (मुनीर) हमारे साथ मौजूद लोगों से कहा कि इस आदमी (ट्रंप) ने लाखों लोगों की जान बचाई, क्योंकि उसने युद्ध को जारी रहने से रोका। वह युद्ध बहुत बुरा होने वाला था। मुझे उनके कहने का तरीका बहुत पसंद आया।'
ऐसा कहकर ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का क्रेडिट ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हो गया था। इसके बाद से दर्जनों मौकों पर ट्रंप सीजफायर का क्रेडिट ले चुके हैं। जबकि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कर चुके हैं कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की पहल की गई थी। इसमें किसी तीसरे देश का कोई दखल नहीं है।
यह भी पढ़ें-- इजरायल-हमास में होगा सीजफायर? क्या है ट्रंप का 20 पॉइंट का पीस प्लान
ट्रंप फिर बोले- जंग में 7 विमान मार गिराए
ट्रंप ने न सिर्फ सीजफायर का क्रेडिट लिया, बल्कि 4 दिन चले इस सैन्य टकराव में 7 विमानों के मारे जाने का दावा किया।
ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई चल रही थी। मैंने उन दिनों को फोन किया। उन्होंने अभी-अभी सात विमान मार गिराए थे। मैंने कहा, अगर आप ऐसा करेंगे तो कोई कारोबार नहीं होगा और मैंने युद्ध रोक दिया। यह चार दिनों तक चलता रहा।'
उन्होंने आगे आसिम मुनीर को पाकिस्तान का एक बहुत ही 'अहम व्यक्ति' बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे अंदाजा भी नहीं था कि उन्होंने यह बात इतनी खूबसूरती सी कही थी। उन्होंने हमारे साथ मौजूद लोगों से कहा कि इस आदमी ने लाखों लोगों की जान बचाई क्योंकि उसने युद्ध को जारी रहने से रोका। वह युद्ध बहुत बुरा होने वाला था।'
यह भी पढ़ें-- अमेरिका के सताए देश ही बनेंगे ट्रंप के लिए काल? जान लीजिए कैसे?
ट्रंप ने फिर की नोबेल प्राइज की मांग
ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने 7 जंग रोकी और इसके लिए उन्हें नोबेल प्राइज मिलना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें नोबेल पीस प्राइज नहीं मिलता तो यह उनके देश की 'बेइज्जती' होगी।
उन्होंने गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग रुकवाने के लिए 20 पॉइंट का पीस प्लान साझा किया है। उन्होंने कहा कि अगर इसे दोनों मान लेते हैं तो यह 8वीं जंग होगी, जिसे उन्हें खत्म करवाया।
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'क्या आपको नोबेल पुरस्कार मिलेगा? बिल्कुल नहीं। वे इसे किसी ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने कुछ भी नहीं किया।' उन्होंने आगे कहा, 'यह हमारे देश का बहुत बड़ा अपमान होगा। मैं ऐसा नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि देश को यह मिले। इसे मिलना ही चाहिए क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।'