logo

ट्रेंडिंग:

'वोट चोरी' पर BJP को कैसे घेरें? कांग्रेस की पटना में होगी बड़ी मीटिंग

बिहार में चुनाव से पहले 24 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होने जा रही है। यह बैठक बिहार की राजधानी पटना में होगी।

cwc meeting patna

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे। (Photo Credit: PTI)

बिहार में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी की भी एक बैठक होने वाली है। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक पटना में होगी। यह बैठक 24 सितंबर को होगी। इस बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।


न्यूज एजेंसी PTI ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया है कि CWC की इस बैठक में कांग्रेस नेता न सिर्फ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे, बल्कि 'वोट चोरी' के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति भी तैयार की जाएगी। 

 

यह भी पढ़ें-- 'राहुल गांधी की तारीफ, मोदी की बुराई..', शाहिद अफरीदी के बयान पर बवाल

कौन-कौन बैठक में शामिल?

इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता, कांग्रेस के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य फोकस बिहार विधानसभा चुनाव, पार्टी की कैंपेन रणनीति और 'वोट चोरी' का मुद्दा होगा।


यह बैठक पटना में 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।


कांग्रेस की CWC की यह बैठक ऐसे समय हो रही है, बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- एक घर में 4,271 वोटर्स! UP के महोबा में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

कांग्रेस ने बनाई चुनाव कमेटी

बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को इलेक्शन कमेटी बना दी है। यह कमेटी इसलिए बनाई गई है, ताकि बिहार चुनाव की तैयारियां शुरू हो सकें। 


इस कमेटी में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान और मदन मोहन झा जैसे नेता शामिल हैं।


कमेटी में कुल 39 सदस्य हैं। इसके अलाबा बिहार के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, कांग्रेस सचिव, CWC के सदस्य और कांग्रेस से जुड़े प्रमुख संगठनों के अध्यक्ष भी इस कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap