logo

ट्रेंडिंग:

एक घर में 4,271 वोटर्स! UP के महोबा में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

यूपी में पंचायत चुनाव से पहले चल रहे वोटर वेरिफिकेशन में कई गड़बड़ियां सामने आ रहीं हैं। जैतपुर ग्राम पंचायत में एक ही एड्रेस में 4 हजार से ज्यादा वोटर्स के नाम रजिस्टर्ड पाए गए हैं।

up mahoba voters

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

उत्तर प्रदेश में 2026 में पंचायत चुनाव होने हैं। उससे पहले वोटर लिस्ट में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यह गड़बड़ी महोबा जिले की जैतपुर ग्राम पंचायत में सामने आई है, जहां एक ही पते पर 42सौ से ज्यादा वोटर के नाम रजिस्टर किए गए हैं। 


पंचायत चुनावों के लिए वोटर लिस्ट को तैयार और संशोधित करने का काम चुनाव आयोग (ECI) नहीं, बल्कि राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) का है। इसी लिस्ट का इस्तेमाल विधानसभा और लोकसभा चुनाव में होता है।


यह गड़बड़ी तब सामने आई, जब पंचायत चुनाव से पहले राज्य चुनाव आयोग घर-घर जाकर वोटर्स का वेरिफिकेशन कर रहा है। इसके लिए 272 ग्राम पंचायतों में 486 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 49 सुरवाइजर को लगाया गया है। यह सारा काम 29 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान नए वोटर्स को जोड़ना, मृतकों के नाम हटाना और खामियों को दूर किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- सोशल मीडिया पोस्ट और 200 लोगों पर FIR; शाहजहांपुर में क्या हुआ है?

एड्रेस एक, वोटर 4,271

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोर-टू-डोर कैंपेन में यह गड़बड़ी सामने आई। जैतपुर ग्राम पंचायत में कुल 16,069 वोटर्स हैं। इनमें से 4,271 वोटर्स का एड्रेस एक ही है। इन सभी का एड्रेस हाउस नंबर 803 दर्ज है।


इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो गई? इस बारे में BLO ने पाया कि तीन वार्ड में रहने वाले लोगों के नाम गलती से एक ही मकान नंबर से जुड़ गए थे।


जिले के असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर आरपी विश्वकर्मा ने कहा, 'ग्रामीण इलाकों में मकान नंबर अक्सर एक जैसे दर्ज नहीं होते। डेटा एंट्री के दौरान कई नाम गलती से एक ही एड्रेस के साथ जुड़ गए थे। इसे ठीक किया जा रहा है।'

 

यह भी पढ़ें-- हत्या के आरोपी के बेटे से ही घूस ले रहा था सब इंस्पेक्टर, गिरफ्तार

वोटर के नाम असली

चुनाव अधिकारियों ने दावा किया है कि वोटर के नाम असली हैं, बस उनका एड्रेस गलती से एक ही हो गया है।

 

एडीएम कुंवर पंकज सिंह ने कहा कि 2021 में भी इस तरह की गड़बड़ियां सामने आई थीं। उन्होंने कहा, 'वोटर असली हैं। सिर्फ उनके पते गलत तरीके से जुड़ गए हैं। पिछली वोटर लिस्ट में भी ऐसी ही गड़बड़ियां हुई थीं, जिन्हें हम अब ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।'

सिर्फ जैतपुर में ही नहीं हुआ ऐसा

बताया जा रहा है कि जैतपुर अकेला ऐसा गांव नहीं है जहां एक ही पते पर सैकड़ों वोटर्स के नाम दर्ज हैं। वोटर वेरिफिकेशन के दौरान ऐसे कम से कम दो और मामले सामने आ चुके हैं।


पनवाड़ी में वार्ड 13 में मकान मंबर 996 में 243 वोटर्स के नाम दर्ज पाए गए थे। बाद में मकान नंबर 997 में भी 185 और नाम दर्ज पाए गए थे। अपने घर के पते पर सैकड़ों नाम आने की शिकायत BLO से की गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap