जो कांग्रेस ने 100 साल पहले किया उसी का बीजेपी उपयोग कर रहीः खड़गे
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की मीटिंग पटना के सदाकत आश्रम में की। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

मल्लिकार्जुन खड़गे । Photo Credit: PTI
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बुधवार को बिहार के पटना में सदाकत आश्रम में मीटिंग हुई। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले इसे काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। सदाकत आश्रम बिहार में कांग्रेस का हेडक्वॉर्टर है।
बैठक के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश राम, पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित अन्य नेता सदाकत आश्रम पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः UNHRC में भारत का पक्ष रखने वाली फैजा रिफत कौन हैं?
वोट चोरी के आरोप के बाद मीटिंग
इससे पहले आज, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में 'लोकतंत्र की रक्षा' के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे। खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'यह एक ऐतिहासिक राज्य में ऐतिहासिक कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक है और इसमें ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे।'
सदाकत आश्रम का ज़िक्र करते हुए खेड़ा ने एएनआई को बताया, 'यह एक ऐतिहासिक जगह है जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को देखा है। यहां से जो संदेश दिया जाएगा वह ऐतिहासिक होगा। लोकतंत्र की रक्षा करना लोकतंत्र का कर्तव्य होगा। हर नागरिक को चोरों से खतरा है।'
यह बैठक राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों की पृष्ठभूमि में हो रही है। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बिहार में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन कैंपेन की आलोचना की।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यहां चुनाव हैं। लेकिन यहां की मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इसलिए, भारत के साथ-साथ विदेश में भी इस पर बहस चल रही है... अगर कोई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता, तो फिर लोकतंत्र कहां है? इसलिए, हमारे नेता राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' का पूरा शोध जनता के सामने प्रस्तुत किया है। बिहार के लोग राजनीतिक रूप से समझदार हैं। बिहार को राजनीतिक रूप से एक आदर्श राज्य माना जाता है। इसलिए, हमें हर मतदाता को जागरूक करना होगा।'
इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है। शायद आज़ादी के बाद पटना में यह पहली विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति है। इस समय, बिहार पूरे देश का केंद्र बिंदु है।'
स्वदेशी का किया जिक्र
इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महात्मा गांधी का 100 साल पुराना दिया गया मंत्र आज मोदी जी को याद आ रहा है और वह इसे दोहराने की बात कर रहे हैं और जो बात कांग्रेस ने 100 साल पहले गांधी जी के साथ की थी उसका उपयोग वह इलेक्शन की दृष्टि से करना चाहते हैं।
चीन को लेकर उन्होंने कहा कि चीन के लिए हमारी तरफ से रेड कार्पेट बिछाए जाते हैं दूसरी तरफ चीन के साथ हमारा आयात दोगुना बढ़ गया है। जो लोग आत्मनिर्भर होने की बात करते हैं वह लोग चीन से इतना ज्यादा सामान मंगा रहे हैं कि इम्पोर्ट दोगुना बढ़ गया है।
#WATCH Patna, Bihar: Congress President Mallikarjun Kharge says, "... Our international problems are the result of the failures and diplomatic missteps of PM Narendra Modi and his government. The people whom the Prime Minister boasts about as "my friends" are now plunging India… pic.twitter.com/XnyWcfwrON
— ANI (@ANI) September 24, 2025
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं और खुद जवाब देने के बजाय चुनाव आयोग खुद हमसे एफिडेविट मांग रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर अब देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है।
#WATCH Patna, Bihar: Congress President Mallikarjun Kharge says, "... PM Modi is remembering Mahatma Gandhi's 100-year-old mantra of 'Swadeshi,' which the Congress party used to defeat the British. Meanwhile, the red carpet is being rolled out openly for China. Our imports from… pic.twitter.com/y27UJ7DpjE
— ANI (@ANI) September 24, 2025
आगे उन्होंने कहा, 'हमारी अंतर्राष्ट्रीय समस्याएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की विफलताओं और कूटनीतिक गलतियों का नतीजा हैं। जिन लोगों को प्रधानमंत्री 'मेरे दोस्त' कहकर ढिंढोरा पीटते हैं, वही दोस्त आज भारत को अनगिनत संकटों में धकेल रहे हैं। आज, जब हमारी मतदाता सूची के साथ आधिकारिक तौर पर छेड़छाड़ की जा रही है, तो ज़रूरी है कि हम लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी एक्सटेंडेड सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित करें और इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का अपना संकल्प दोहराएं.'
यह भी पढ़ें- लेह में हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन, लोगों ने बीजेपी ऑफिस फूंका
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की जड़ें काफी गहरी हैं। महागठबंधन काफी दमखम से बिहार में चुनाव लड़ रहा है। बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap