logo

ट्रेंडिंग:

JDU ने जारी कर दी 57 उम्मीदवारों की लिस्ट, पढ़िए किसे-किसे मिला टिकट

NDA में जारी खींचतान के बीच JDU ने भी अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले बीजेपी, HAM और LJP (राम विलास) भी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुके हैं।

nitish kumar

नीतीश कुमार, File Photo Credit: PTI

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उन सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं जिन पर पहले चरण में यानी 6 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में अनंत सिंह का नाम भी शामिल है जो मोकामा से चुनाव लड़ेंगे। रोचक बात है कि लिस्ट में नाम आने से पहले ही वह नामांकन कर चुके हैं। 

 

सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस (NDA) में हुए सीटों के बंटवारे के तहत जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कुल 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ना है। बीजेपी पहले ही अपने 71 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। चिराग पासवान की पार्टी को कुल 29 सीटें मिली हैं। हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6-6 सीटें मिली हैं। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं और अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं।

 

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव लड़ेंगे या नहीं? प्रशांत किशोर ने दे दिया जवाब

 

बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी को सराय रंजन से एक बार फिर से टिकट दिया गया है। वह इसी विधानसभा क्षेत्र से साल 2010 से ही चुनाव जीतते आ रहे हैं।

 

 

किसे, कहां से मिला टिकट?

 

बहादुरपुर- मदन सहनी
गायघाट- कोमल सिंह
सकरा- आदित्य कुमार
कुचायकोट- अमरेंद्र कुमार पांडेय
हथुआ- रामसेवक सिंह
जीरादेई- भीष्म कुशवाहा

कांटी- अजीत कुमार
भोरे- सुनील कुमार
रघुनाथपुर- विकास कुमार सिंह
बरौली-मंजीत सिंह
बिहारीगंज-निरंजन कुमार मेहता
मधेपुरा-कविता साहा

यह भी पढ़ें- 2020 में 66% MLA पर दर्ज थे आपराधिक केस, इस बार क्या है स्थिति?

 

भले ही एनडीए में खींचतान मची है लेकिन एक बार सीटों का बंटवारा होने के बाद सभी दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा रहा है। उधर, महागठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है। इसके इतर सीपीआई (माले) ने अपने 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap