logo

ट्रेंडिंग:

एयरपोर्ट, रेल लाइन और घर; PM मोदी के पूर्णिया दौरे का एजेंडा क्या?

पीएम मोदी आज पूर्णिया में रहेंगे। पीएम मोदी 36 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

pm modi purnia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया में रहेंगे। यहां पीएम मोदी 36 हजार करोड़ रूपये की सौगात देंगे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। एयर कनेक्टिविटी के लिए लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। इसके साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। मखाना बोर्ड का ऐलान बजट में किया गया था। 


पूर्णिया में पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कइयों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी करवाएंगे। 


पीएम मोदी दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया पहुंचेंगे। शिलान्यास और उद्घाटन के साथ-साथ पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तीन घंटे तक यहां रुकने के बाद पीएम मोदी शाम 5:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

यह भी पढ़ें-- PM मोदी के दौरे के बाद मणिपुर में फिर क्यों हुआ बवाल?

क्या है पूर्णिया दौरे का एजेंडा?

पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे। 


इसके साथ ही पीएम मोदी भागलपुर के पीरपैंती में 25 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। बिक्रमशीला-कटरिया के बीच नई रेल लाइन का शिलान्यास भी करेंगे।

 


इसके अलावा, पीएम मोदी अररिया-गलगलिया पर नई ट्रेन, जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर और जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 


पीएम मोदी सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, 600 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने 40,920 घरों का गृहप्रवेश कराएंगे।

 

यह भी पढ़ें-- पीएम मोदी का रिमोट कंट्रोल किसके पास है? खुद जवाब दे दिया

22 अगस्त के बाद पीएम का बिहार दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी बार 22 अगस्त को बिहार आए थे। तब उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी थी। जुलाई में उन्होंने मोतीहारी का दौरा किया था।

 

पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 11 साल की सरकार में पीएम मोदी ने बिहार को 1.50 लाख करोड़ रुपये की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा राज्य को मिल रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap