'गृहमंत्री बुलाकर बैठा लेंगे तो...', अपने कैंडिडेट्स के मैदान छोड़ने पर बोले PK
प्रशांत किशोर ने बीजेपी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जीते कोई भी लेकिन सरकार बीजेपी ही बनाती है।

प्रशांत किशोर । Photo Credit: PTI
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जन सुराज के तीन उम्मीदवारों पर बिहार चुनाव से नामांकन वापस लेने का दबाव डाला गया। किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग के सामने उठाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा, 'बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में ऐसी छवि बनाई है कि चुनाव कोई भी जीते, सरकार बीजेपी ही बनाएगी। जिन्होंने जन सुराज को वोट-कटवा और बिना पहचान वाली पार्टी कहा, वे अब डर रहे हैं। मतदान शुरू हो चुका है और एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) घबरा गया है।'
उन्होंने कहा कि बीजेपी महागठबंधन से नहीं डरती, बल्कि जन सुराज से डर रही है। 'बीजेपी लोगों को डराती है कि अगर वे हमें वोट नहीं देंगे, तो लालू यादव का 'जंगल राज' वापस आएगा। लेकिन इस बार बिहार की जनता के पास जन सुराज के रूप में एक नया विकल्प है। यह 30 साल की गुलामी से निकलने का रास्ता है, जहां लोग डर के मारे बीजेपी, नीतीश कुमार या लालू यादव को वोट देते हैं।'
यह भी पढ़ेंः रोकते रहे संजय, नीतीश कुमार ने मंच पर ही महिला प्रत्याशी को पहना दी माला
कैंडिडेट पर दबाव बनाने का आरोप
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आचार संहिता लागू है फिर भी भारत के गृह मंत्री अमित शाह उम्मीदवार को अपने साथ पूरे दिन बैठाए हुए हैं ताकि वह नामांकन न कर पाए। आगे आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी साधारण से व्यापारी को भारत के गृहमंत्री अपने पास बुलाकर बैठा लें तो उसके पास क्या विकल्प बचेगा।
आगे उन्होंने इस बात की चुनाव आयोग से शिकायत करने की भी बात कही। साथ ही कहा कि राजनीतिक बंधुआ मजदूरी को खत्म करने का जो रास्ता जनसुराज ने बनाया है उससे जो छटपटाहट पैदा हुई है उसी का यह नतीजा है।
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सरकार कोई भी बनाए लेकिन सरकार यही बनाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन साल तक जन सुराज को वोट कटवा पार्टी बताने वाली बीजेपी महागठबंधन के लोगों से नहीं डरते बल्कि अच्छे लोगों से डर लगता है। जन सुराज के उम्मीदवारों के दोस्तों पर परिवार के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वह नामांकन वापस ले लें।
किन पर डाला दबाव?
किशोर ने बताया कि जन सुराज के तीन उम्मीदवारों - दानापुर से मुतुर शाह, ब्रह्मपुर से सत्य प्रकाश तिवारी और गोपालगंज से शशि शेखर सिन्हा - को नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने दानापुर में महागठबंधन के उम्मीदवार को 'बाहुबली' बताते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को डराती है कि अगर वे उन्हें वोट नहीं देंगे, तो वह उनकी जिंदगी मुश्किल कर देगा। लेकिन इस बार दानापुर के लोग डर से नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से जन सुराज को वोट देने का फैसला कर चुके हैं। किशोर ने आरोप लगाया कि मुतुर शाह ने जन सुराज का चिह्न लिया, लेकिन वे नामांकन के लिए चुनाव आयोग के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा, 'मुतुर शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हैं। एक आम व्यापारी, जो राजनीति में आया हो, अगर गृह मंत्री उसे बुलाए, तो उसके पास क्या विकल्प है?'
नामांकन लिया वापस
ब्रह्मपुर में जन सुराज के उम्मीदवार सत्य प्रकाश तिवारी ने तीन दिन तक प्रचार किया, लेकिन बाद में उन्होंने नामांकन वापस ले लिया। किशोर ने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें तिवारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ थे। गोपालगंज में जन सुराज के उम्मीदवार शशि शेखर सिन्हा रात 8 बजे तक प्रचार कर रहे थे, लेकिन कथित तौर पर देर रात बीजेपी के एक एमएलसी और अन्य नेताओं ने उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव डाला।
'240 योद्धा डटे रहेंगे'
प्रशांत किशोर ने कहा, 'जन सुराज के 240 योद्धा मैदान में डटे हैं और एनडीए को उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठेंगे। 14 नवंबर (मतगणना का दिन) को सब साफ हो जाएगा। चाहे आप कितने भी उम्मीदवारों को डराएं, खरीदें या कैद करें, जन सुराज मजबूती से लड़ेगी।'
यह भी पढ़ें- 243 सीटें लड़ने का दावा कर रहे प्रशांत किशोर, 2 कैंडेडिट ने वापस ले लिया नाम
उन्होंने कहा कि बीजेपी महागठबंधन से नहीं डरती, क्योंकि उनके उम्मीदवारों में 'बाहुबली और रेत माफिया' शामिल हैं। लेकिन बीजेपी को अच्छे लोगों - जैसे डॉक्टर, व्यापारी, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता - से डर लगता है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के एक डायलॉग को दोहराते हुए कहा, 'इन्हें गुंडों से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है। जन सुराज का डर यही है कि हमने अच्छे लोग मैदान में उतारे हैं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap