logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम? बिहार में लड़ेंगी चुनाव

बॉलीबुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम बिहार विघानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। दिव्या गौतम पहले भी पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुकी हैं।

Divya gautam

दिव्या गौतम: Photo Credit: X handle/ Shivam

बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही हैं। महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है लेकिन सीपीआई (एमएल) ने पटना जिले की दीघा विधानसभा सीट से दिव्या गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है। दिव्या 15 अक्टूबर को इस सीट से नामांकन भरेंगी। उनका नामांकन पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। भाकपा माले के सेंट्रल कमेटी सदस्य कुमार परवेज ने इस खबर की पुष्टि की है।

 

पिछले विधानसभा चुनाव में दीघा सीट से संजय चौरसिया ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 97,044 वोट मिले थे। वहीं सीपीआई (एमएल) की उम्मीदवार शशि यादव को 50,971 वोट मिले थे। इस बार भी पार्टी ने महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।

 

यह भी पढ़ें: IPS वाई. पूरन कुमार केस में नया मोड़, FIR में दर्ज हुई गंभीर धाराएं

दिव्या गौतम कौन हैं?

दिव्या गौतम पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकी हैं और मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। कॉलेज के दिनों से ही वह राजनीति में सक्रिय रही हैं। 2012 में पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में उन्होंने अध्यक्ष पद (AISA से) के लिए उम्मीदवार होकर दूसरे स्थान पर रही थीं।

 

इसके अलावा, दिव्या ने 64वीं BPSC की परीक्षा में सफलता पाई और आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयनित हुईं लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं की। वर्तमान में वह पीएचडी कर रही हैं और UGC NET क्वालिफाइड भी हैं।

 

यह भी पढ़ें: SP, कांग्रेस को कोसा, फिर योगी सरकार को थैंक्यू क्यों बोलीं मायावती?

सीटों के बंटवारे की स्थिति

महागठबंधन में सीट शेयरिंग अभी अंतिम रूप नहीं ले पाई है। कहा जा रहा है कि जैसे ही सीटों का बंटवारा तय होगा, पार्टियां अपने उम्मीदवारों को आधिकारिक हरी झंडी देंगी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और वीआईपी के बीच सीटों को लेकर अभी चर्चा जारी है। पिछले चुनावों के अनुभव के आधार पर ज्यादा से ज्यादा पार्टियां वही सीटें इस बार भी दावा करने जा रही हैं जहां उन्होंने पहले चुनाव लड़ा था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap