logo

ट्रेंडिंग:

'ग्राम चिकित्सालय' में झोला छाप वर्सेस असली डॉक्टर? किसकी होगी जीत

अमेजन की वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कि सीरीज की तुलना 'पंचायत' से क्यों हो रही है?

Gram Chikitsalay poster

अमोल पराशर और विनय पाठक (Photo Credit: Amazon Prime)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत' को लोगों ने खूब पंसद किया है। 'पंचायत' में गांव के परिवेश को दिखाया गया था। अब इसकी की तर्ज पर मेकर्स ने हाल ही में नई सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। टीजर में अमोल पराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिका में हैं। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर 9 मई को देख सकते हैं।

 

सीरीज में अमोल पराशर, विनय पाठक के साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी , आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज की कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है।

 

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद 'केसरी वीर' से कम बैक कर रहे हैं सूरज पंचोली, कहां थे गायब

 

'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर रिलीज

 

 

ट्रेलर में एक महिला डॉक्टर चेतक कुमार (विनय पाठक) से कहती हैं, 'मैं कुछ भी खाती हूं तो पचता नहीं है। डॉक्टर कंप्यूटर से देखकर बताते हैं कि थायराइड की बीमारी लग रही है। दवाई देता हूं अगर ठीक हो गया तो मतलब थायराइड ही था। इसके बाद गांव में डॉक्टर प्रभात (अमोल प्राशर) की एंट्री होती है जो ग्राम चिकित्सालय का डॉक्टर है। वह लोगों से कहता है कि आप अपना इलाज मुझसे फ्री में करवाइए।

 

ये भी पढ़ें- 'पति पाकिस्तान गया फिर नहीं लौटा', परवीन बाबी पर महेश भट्ट का नया दावा

 

डॉक्टर प्रभात गांव के चिकित्सालय की हालत देखकर हैरान हो जाता है। डॉक्टर प्रभात गांव के घर-घर में जाकर लोगों को इलाज करवाने के लिए आने को कहता है लेकिन एक भी व्यक्ति नहीं आता है। वहीं, झोला छाप डॉक्टर चेतक के पास लोगों की लाइन लगी रहती है। यही से डॉक्टर प्रभात की मुसीबत शुरू होती है। क्या वह गांव के लोगों का भरोसा जीत पाएंगे। सीरीज का ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है।

 

सीरीज में स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को दिखाया गया है। साथ ही गांव की सादगी को दिखाया गया है। दर्शक इस सीरीज की तुलना 'पंंचायत' से कर रहे हैं।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap