logo

ट्रेंडिंग:

'थामा' साबित हुई मैडॉक की सबसे कमजोर फिल्म! 5 दिन में 100Cr भी नहीं कमा पाई

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म ने 5 दिनों में कितने करोड़ की कमाई की है?

Thamma box office Collection

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना, Photo Credit: Ayushmann Khurrana Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। यह मैडकॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' रिलीज हुई थी। हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सभी फिल्मों ने धुआंधार कमाई की थी।

 

'थामा' इस यूनिवर्स की पहली रोमांटिक मूवी है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। आदित्य इससे पहले मुंज्या का भी निर्देशन कर चुके हैं। मुंज्या में अभय वर्मा और शरवरी वाघ के काम की लोगों ने खूब तारीफ की थी। आदित्य की बतौर निर्देशक 'थामा' दूसरी फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है।

 

यह भी पढ़ें- सतीश शाह की अर्थी को ऑनस्क्रीन बेटे ने दिया कंधा, नम आंखों से दी विदाई

100 Cr का आंकड़ा पार नहीं कर पाई 'थामा'

यह मैडकॉक यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म साबित हो रही है। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दी बाजी साबित होगी। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 5 दिनों में लगभग 78.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म जल्द 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लेगी। वहीं, मैडकॉक की दूसरी फिल्मों से तुलना करें तो 'थामा' ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जबकि 'स्त्री 2' ने अपने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'मुंज्या' ने ओपनिंग डे पर 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था। 'थामा' का बजट 140 करोड़ रुपये है।

  • स्त्री 2 (2024)- 55.40 करोड़ रुपये
  • थामा ( 2025)- 24 करोड़ रुपये
  • भेड़िया (2022)- 7. 48 करोड़ रुपये
  • स्त्री (2018)- 6.82 करोड़ रुपये
  • मुंज्या (2024)- 4. 21 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- 395 रुपये की झालमुरी, 300 रुपये का पीनट, कैसा है मौनी रॉय का रेस्टोरेंट?

 

तोड़ा 'भेड़िया' का रिकॉर्ड

 

'थामा' ने भेड़िया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'भेड़िया' ने भारत में कुल मिलाकर 66.65 करोड़ की कमाई की थी। 'भेड़िया' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ठीक रिस्पॉन्स नहीं मिला। 'थामा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'एक दीवाने की दीवानियत' का बजट करीब 30 करोड़ रुपये है। फिल्म ने कुल मिलाकर 38. 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap