आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म दिवाली 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना, Photo Credit: Ayushmann Insta Handle)
मैडॉकफिल्म्स का हॉररकॉमेडीयूनिवर्स दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहा है। 'स्त्री' से इस यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। मैडॉक फिल्म ने 'स्त्री', 'रूही', 'भेड़िया', 'मुंज्या', 'स्त्री 2' जैसी हिट फिल्में बनाई है। अब मेकर्स 'थामा' लेकर आ रहे हैं जो इस यूनिवर्स की पहली रोमांटिकमूवी होने वाली है।
'थामा' दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिकामंदाना, नवाजुद्दीनसिद्दीकी, परेशरावल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलररिलीज हो गया है। ट्रेलर के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ट्रेलर की शुरुआत में रश्मिका कहती हैं, तुम्हें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, नवाजुद्दीन कहते हैं कि अरे घंटे की सुरक्षा। इसके बाद नवाजुद्दीन की एंट्री होती है और वह इंसानों के दुश्मन बनने का फैसला लेते हैं और कहते हैं मैं बनूंगा थामा। इसके बाद नवाजुद्दीन को कैद दिखाया जाता है जहां आयुष्मान (आलोक) से मिलता है। इसके बाद आयुष्मान वैम्पायर में बदल जाते हैं। आलोक को रश्मिका से प्यार हो जाता है जो कि वैम्पायर है। क्या रश्मिका और आयुष्मान का प्यार पूरा होगा। यह देखने के लिए फिल्म देखने का इंतजार करना होगा।
नवाजुद्दीनसिद्दीकी ने बेताल का रोल निभाया है जिसके बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है। फिल्म में लप्पू सा आलोक है, झिंगुर सा लड़का है, उसमें है क्या जैसे इंस्टाग्राम से प्रेरित पंचलाइन्स हैं। जबकि वीएफएक्स कुछ खास कमाल नहीं लग रहे हैं।
The #Thamma trailer reviews from the Hindi belt are all singing the same tune: @iamRashmika is absolutely stellar. 👏 She's proving once again why she's a must-cast in Bollywood. This girl is seriously ruling the entire Indian cinema right now. No doubt. #RashmikaMandanna 🔥❤️ pic.twitter.com/7b7BrKD3fQ
कुछ लोगों ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी बोरिंग लगा है। उनका कहना है कि जैसी उम्मीद थी वैसा नहीं है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।