बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने शो के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं। प्रोमो में घरवाले अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं घर में साफ-सफाई को लेकर अभिषेक और बसीर अली में बहुत बड़ा झगड़ा हो जाता है। दोनों के बीच में सफाई के मुद्दों को लेकर झगड़ा शुरू जो बाद में हाथापाई तक पहुंच जाता है। हालांकि बाकी घरवाले दोनों के बीच में आ जाते हैं।
वीडियो में बसीर अली अभिषेक से कहते हैं कि उनकी कैप्टेंसी में काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बाथरूम गंदा है, साथ ही उन्होंने कहा था कि ड्रेसिंग रूम साफ रहेगा लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं हुआ। बसीर अभिषेक को फ्लॉप कप्तान कहते हैं और खूब खरी-खोटी सुनाते हैं। अभिषेक भी चुप नहीं रहते हैं और बसीर को 'लचक' कहा। इस बात पर बसीर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि कहना क्या चाहते हो। मेरे सेक्सुअलिटी पर सवाल उठा रहे हो। मेरी चाल पर कमेंट कर रहे हो। दोनों के बीच में जमकर बहसबाजी होती है।
यह भी पढ़ें- पवन सिंह के Rise And Fall छोड़ते ही डूबी शो की लुटिया! TRP पर पड़ा असर
अभिषेक की कैप्टेंसी पर घरवालों ने उठाया सवाल
बसीर के बाद शहबाज बदेशा भी अभिषेक पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हैं। वह कहते हैं कि तुम सिर्फ अशनूर की बात सुनते हो। वह कप्तान के तौर पर भरोसे के काबिल नहीं हैं। शहबाज अभिषेक से कहते हैं कि अगर तुम सच में आवेज को अपना दोस्त मानते हो तो उसे इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचाओ। उन्होंने कहा कि यह तुम्हारी दोस्ती की परीक्षा है और अब मर्द बनकर दिखाओ।
इतना ही नहीं बिग बॉस घरवालों से पूछते हैं कि अभिषेक की कैप्टेंसी कैसी थी? इसके जवाब में कुनिका और अशनूर कहती हैं कि उनकी कैप्टेंसी अच्छी थी। उन्होंने घर में मुद्दों को नहीं बढ़ने दिया। वहीं, बसीर, फरहाना और तान्या ने अभिषेक की कैप्टेंसी को बेकार बताया।
यह भी पढ़ें- 60 सेकंड में देख सकते हैं पूरी कहानी, क्या होता है माइक्रो ड्रामा?
इस हफ्ते नॉमिनेट हुई ये सदस्य
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, आवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी नॉमिनेटेड हैं। इस हफ्ते के कप्तान अभिषेक किसे शो में बचाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।