logo

ट्रेंडिंग:

'पापा आपकी बहुत याद आती है', धर्मेंद्र की बर्थ एनिवसरी पर छलका बेटी ईशा का दर्द

धर्मेंद्र की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। फैंस उन्हें आज के दिन बहुत याद कर रहे हैं।

Dharmendra and Esha Deol

धर्मेंद्र और ईशा देओल, Photo Credit: Esha Deol Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र हमारे बीच में नहीं हैं। आज उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी है। 24 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली थी। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं। उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है।

 

धर्मेंद्र के परिवार के लिए ये मुश्किल भरा समय है। उनका जाना हर किसी के लिए शॉकिंग था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी ईशा देओल ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। ईशा ने अपने पोस्ट में बताया कि वह अपने पिता को बहुत मिस कर रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- बिग बॉस के विनर को क्या मिलता है? जानिए अब तक के विजेताओं की प्राइज मनी

ईशा ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

ईशा ने लिखा, 'मेरे प्यारे पापा। हमारा पैक्ट, सबसे मजबूत बंधन है। हम कई जन्मों, सभी लोकों और उससे परे, हम हमेशा साथ हैं पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती हो हम साथ हैं। मैंने आपको बहुत प्यार से, सावधानी से और कीमती तरीके से अपने दिल में छुपा रखा है। बहुत गहराई में आपको रखा है ताकि जिंदगी भर आपके साथ रह सकूं। आपके साथ बिताई बेशकीमती यादें, जिंदगी के सबक, शिक्षा, गाइडेंस, बेशर्त प्यार और सम्मान जो आपने अपनी बेटी के रूप में मुझे दिया है। उसे न कोई रिप्लेस कर सकता है न कोई उसकी बराबरी कर सकता है।'

 

उन्होंने आगे लिखा, 'पापा मैं आपको बहुत मिस करती हूं। आपकी गरमाहट वाली हग मुझे आरामदायक कंबल जैसी लगती थी। आपके नरम लेकिन मजबूत हाथों को थामे रखना जिसमें कई तरह के अनकहे मैसेज होते थे। आपका मेरा नाम पुकारना, हंसी मजाक करना। आपका जिंदगी को लेकर मोटो था कि हमेशा हंबल रहो, खुश रहो, हेल्दी रहो और मजबूत रहो। मैं आपकी लीगेसी को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी। मैं आपके प्यार को उन लाखों लोगों तक पहुंचाने का काम का करूंगी जो आपसे बेशुमार प्यार करते हैं। आई लव यू पापा, आपकी प्यारी बेटी ईशा। आपकी बिट्टू।'

 

यह भी पढ़ें-  अनुपमा सीरियल में कमाया नाम, अब बने बिग बॉस विनर, कौन हैं गौरव खन्ना?

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार पर्दे पर फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap