logo

ट्रेंडिंग:

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में 16 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, पढ़ें लिस्ट

83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम का ऐलान हो चुका है। आइए जानते हैं किन कलाकारों को पुरस्कार मिला?

Golden Globe Awards 2026

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026, Photo credit: social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के विजेताओं के नाम की घोषणा हो गई है। इस समारोह में उन सभी सितारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। टिमोथी चालमेट ने अपना पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता। वहीं, ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ और ‘सिनर्स’ ने कई खिताब अपने नाम किए। एमी पोएलर को सर्वश्रेष्ठ पॉडकास्ट का पुरस्कार मिला। 'एडोलेसेंस' के लिए 16 साल के अभिनेता ओवेन कूपर ने बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड जीता।

 

कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जब अभिनेता टिमोथी चालमेट का नाम पुकारा गया तो इस पुरस्कार के लिए नामित अन्य कलाकार लियोनार्डो डिकैप्रियो और जॉर्ज क्लूनी भी उनके लिए तालियां बजाते नजर आए।

 

यह भी पढ़ें- 'नेपोटिज्म तो बनता है', Shark Tank में आए यश कालरा से क्यों बोले अनुपम मित्तल?

टिमोथी चालमेट ने जीता पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

टिमोथी चालमेट ने कहा, 'मेरे पिता ने बचपन से ही मुझमें कृतज्ञता की भावना पैदा की। वह हमेशा कहते थे कि जो कुछ भी हमारे पास है, उसके लिए आभारी रहो। इससे पहले के समारोहों में भी मैं इसी भावना के साथ मौजूद रहा, चाहे मुझे कोई पुरस्कार मिला या नहीं। अगर मैं यह न कहूं कि उन पलों ने ही आज के इस पल को और भी खास बना दिया है, तो यह झूठ होगा'

 

ऑस्कर के लिए नामित ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ ने भी तीन पुरस्कार जीते। पॉल थॉमस एंडरसन को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला, जबकि टेयाना टेलर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं नदीम नदज? जिन्हें डेट कर रहीं माही विज, बेटी तारा बुलाती है 'अब्बा'

प्रियंका चोपड़ा के स्टाइल ने खींचा सबका ध्यान

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनके पति, गायक एवं अभिनेता निक जोनास की जोड़ी ने भी समारोह में लोगों का ध्यान खींचा जैसे ही उन्होंने प्रवेश किया, सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। समारोह की होस्ट प्रियंका चोपड़ा जोनास ने निक जोनास के साथ स्टाइलिश अंदाज में शुरुआत की और रेड कार्पेट पर चलते हुए दोनों ने प्रशंसकों और फोटोग्राफरों का अभिवादन किया।

 

रयान कूगलर की फिल्म ‘सिनर्स’ को दो पुरस्कार मिले। ‘अवतार: फायर एंड ऐशजैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस और सिनेमाई उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया, जबकि लुडविग गोरान्सन को इसके संगीत के लिए पुरस्कार मिला। कूगलर ने कहा, ‘मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने फिल्म को सराहा। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’

यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट

पारिवारिक फिल्म ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार स्टेलन स्कार्सगार्ड को मिला। इस दिग्गज अभिनेता का यह पहला बड़ा हॉलीवुड फिल्म पुरस्कार है स्कार्सगार्ड ने कहा, ‘मेरी उम्र काफी हो चुकी है, मुझे इसकी (पुरस्कार जीतने की) उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी।’

 

कॉमेडी या म्यूजिकल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रोज बर्न को मिला। उन्हें यह सम्मान ‘इफ आई हैड लेग्स आई’डी किक यू’ में उनके अभिनय के लिए दिया गया। गोल्डन ग्लोब में पहली बार पॉडकास्ट श्रेणी को भी शामिल किया गया था, और इस श्रेणी में एमी पोएलर को उनके पॉडकास्ट ‘गुड हैंग’ के लिए यह पुरस्कार मिला। ‘के-पॉप डेमन्स हंटर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ गीत और एनीमेटेड श्रेणियों में जीत हासिल की, जबकि सेथ रोगन को उनकी फिल्म ‘द स्टूडियो’ के लिए पुरस्कार मिला।

 

 

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap