बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच में नहीं रहे। उनके करियर की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' हाल ही में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र की दमदार ऐक्टिंग ने उनके फैंस को रुला दिया। धर्मेंद्र के निधन के बाद लोगों का कहना था कि देओल परिवार में कुछ ठीक नहीं है। धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी ने अपने घर पर प्रार्थना सभी रखी थी जिसमें हेमा मालिनी शामिल नहीं हुई थीं। उसी दिन हेमा ने अपने घर पर बेटियों के साथ गीता पाठ रखा।
धर्मेंद्र के निधन के 2 हफ्ते बाद हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों के साथ दिल्ली में भी प्रार्थना सभा रखी थी। इसके बाद लोग तमाम तरह की बातें करने लगे। अब इन सभी सवालों के जवाब हेमा ने खुद दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनका सनी और बॉबी के साथ कैसा रिश्ता है?
यह भी पढ़ें- Mardaani 3 में 'अम्मा' का किरदार निभाने वाली खलनायिका कौन हैं?
धर्मेंद्र के सौतेलों बेटों संग हेमा का कैसा रिश्ता है?
हेमा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'धर्मेंद्र के दोनों बेटों और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते हैं। आज भी हमारे बीच में कुछ नहीं बदला। मुझे नहीं पता कि लोगों की सोच को क्या हो गया है। ये लोग सिर्फ गॉसिप चाहते हैं। मैं लोगों को जवाब क्यों दूं? यह मेरी जिदंगी है। यह मेरी पर्सनल लाइफ है। यह हमारी निजी जिंदगी है जिसमें हम सभी बहुत खुश हैं। मेरे पास इसे ज्यादा कुछ कहने के लिए नहीं है। यह बहुत दुख की बात है कि लोग उनकी मौत के बाद इस तरह की कहानियां बना रहे हैं।'
जब हेमा से पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र के लिए म्यूजियम बन रहा है? उन्होंने जवाब दिया, 'यह सनी देओल प्लान कर रहे हैं। वह बनाएंगे। हम साथ मिलकर बनाएंगे। सनी जो भी करेंगे वह मुझे जरूर बताएंगे।'
यह भी पढ़ें- Mardaani 3 के ट्रेलर में रानी का दिखा बेखौफ और दमदार ऐक्शन, कब आएगी फिल्म?
हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' देखी? उन्होंने कहा, 'मैं मथुरा आ गई थी जब फिल्म रिलीज हुई थी। मुझे यहां भी अपना काम करना होता है और मैं देख सकती हूं कि लोगों का उन्हें खूब प्यार मिला है। मेरी बेटियां भी कह रही थी। मैं फिल्म को तब देखूंगी जब मेरे घाव भर जाएंगे।'