बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म 'मर्दानी 3' में एक बार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी करने को तैयार हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलररिलीज हो गया है। ट्रेलर में नायिका और खलनायिका दोनों ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का ध्यान खींचा है। फिल्म में विलेन का रोल अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद निभाया हैं।
मल्लिका फिल्म में 'अम्मा' का रोल निभा रही हैं। वह ट्रेलर में रानी मुखर्जी पर भारी पड़ती नजर आई हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि फिल्म में 'अम्मा' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कौन हैं?
फिल्म के ट्रेलर में मल्लिका ने अम्मा के किरदार से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। अम्मा जितने देर भी स्क्रीन पर नजर आईं। उनकी खतरनाक स्क्रीनप्रेजेंस ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। इस वजह से लोगों में उनके बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है। मल्लिका प्रसाद निर्देशक, अभिनेत्री और फिल्म मेकर हैं। उन्होंने फिल्म, थिएटर और टेलीविजन में खूब राम किया है।
अभिनय और निर्देशन के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कनूर की ठकुरानी में काम किया था। 1999 में KanooruHeggadithi, 2003 में 'देवी अहिल्या बाई' और 2006 में 'दूसरा' जैसी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में अपनी दमदार ऐक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
मल्लिका का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। वह 'मेघा-मयूरी', 'गरवा' और 'गुप्तगामिनी' जैसे स्थानीय टीवी शोज में मुख्य भूमिका निभाकर उभरीं। उन्होंने कन्नड़ टीवी सीरियलNagakanikke में मुख्य भूमिका निभाई थीं जिसे 2017 में बेस्ट कन्नड़ शो का अवॉर्ड भी मिला था।
मल्लिका ने ब्रायनफ्रेल के अनुवादों का निर्देशन किया और 'हिडन इन प्लेनसाइट प्ले' में अकेले परफॉर्म किया था। इस प्ले ने एडिनबर्गफ्रिंजफेस्टिवल में इनफ्लिबल्सअवार्ड जीता था। इसके अलावा 'किलरसूप' में उन्होंने जुबैदा का किरदार निभाया था।